भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली अभिनेत्री का एक नया ही रूप दिखने जा रहा है । भोजपुरी जगत के सभी दिग्गजो के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी शुभी अब नवरात्र के अवसर पर होने वाले रामलीला में माता सीता के किरदार में दिखाई देंगी । वो भी दिल्ली के सुप्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमिटी द्वारा आयोजित राम लीला में ।
रामलीला में रवि किशन और मनोज तिवारी भी दिखाई देंगे लेकिन रामायण की प्रमुख किरदार में शुभी शर्मा का चयन किया गया है । जयपुर निवासी शुभी शर्मा ने भोजपुरी फिल्मो में अपने कैरियर की शुरुआत जूनियर निरहुआ प्रवेश लाल यादव के साथ चलनी के चालल दूल्हा के साथ कि थी ।
अभी तक लगभग 40 फिल्मो में काम कर चुकी शुभी शर्मा ने रवि किशन , निरहुआ , पवन सिंह और खेसारी लाल यादव सहित सभी स्टार के साथ अपना स्क्रीन शेयर किया है । भोजपुरी फ़िल्म जगत के कलाकारों की स्टेज शो में भी काफी डिमांड होती है । कुशल नृत्यांगना होने के कारण शुभी शर्मा की शो में भी काफी डिमांड है । मनोज तिवारी , खेसारी लाल यादव और निरहुआ के शो में शुभी अपना जलवा बिखेरते नजर आती है । रामलीला में सीता की भूमिका को लेकर शुभी काफी उत्साहित है । उन्होंने कहा की रामायण का हर किरदार अपने आप मे काफी महत्वपूर्ण है पर माता सीता का किरदार काफी चुनौती भरा है । चूंकि मैने रामायण का पाठ किया है इसीलिए सीता माता की त्याग से भली भांति परिचित हूँ । कैमरे के सामने अभिनय करना और किरदार को खुद में आत्मसात करना आसान होता है पर हजारो लोगो के सामने माता सीता के रूप में खुद को ढालना उनके लिए बड़ी चुनौती के समान थी पर मैने इसके लिए काफी तैयारी की है । आपको बता दें कि रामलीला का मंचन आगामी 21 सितंबर से हो रहा है ।