निर्माण काल से ही चर्चा की विषय बनी टेलीफ़िल्म ‘दहेज़ मुक्त बिहार’ बनकर पूरी तरह से रिलीज़ के लिए तैयार है। इस फ़िल्म का टाइटल आम जन से जुड़ा हुआ है और यही कारण है की रिलीज़ से पहले ही यह फ़िल्म लोगों के दिलो दिमाग पर असर करना शुरू कर दी है। दर्शक इस फ़िल्म का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे थे लेकिन उनका इंतज़ार अब समाप्त होता दिख रहा है क्योंकि इसे 22 मई को रिलीज़ किया जा रहा है। इस टेलीफ़िल्म का निर्माण गोस्वामी फ़िल्म्स प्रोडक्शन, सूर्या शिवा फ़िल्म्स और धन्शील कुमार फ़िल्म्स के बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म के निर्माता जितेन्द्र गिरी हैं। वहीँ सामाजिक मुद्दे पर आधारित इस फ़िल्म के लेखक और निर्देशक धन्शील कुमार हैं ।
इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार कुमार गौरव, पल्ल्वी गिरी, आदित्याराज, ऋचा शर्मा, रेनू मिश्रा, स्वतदीप बब्लू, दीपक गोस्वामी, ऋषभ व्यास आदि हैं। इस फ़िल्म के डी. ओ. पि. प्रेम प्रकाश और धन्शील कुमार तथा एडिटर रुपेश कुमार और शुभम प्रकाश हैं। इस फ़िल्म की मीडिया पार्टनर संजना सिनेग्लोबल है |
फ़िल्म के शीर्षक से ही इसकी कॉन्सेप्ट की गंभीरता को आसानी से समझा जा सकता है। फ़िल्म के जरिये हमारे समाज में फैली दानव रुपी दहेज़ नामक कुप्रथा पर कुठाराघात करने की कोशिश की गयी है। यह फ़िल्म लोगों को सोचने पर मजबूर करेगी की दहेज़ लेना किसी भी दृष्टिकोण से कोई प्रतिष्ठित काम नहीं है।इसमें ये दिखाने की कोशिश की गयी है की दहेज़ की वजह से कैसेकिसी लड़की की हंसती – खेलती ज़िन्दगी बर्बाद हो जाती है। यह फ़िल्म 22 मई को रिलीज़ होगी और जो टेलीविज़न के पहुँच से दूर है उनके लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की जायेगी। क्योंकि इस फ़िल्म के टीम का उदेश्य है की इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाया जाए ताकि समाज में साकारात्मक बदलाव लाया जा सके।