8 मई ,रविवार, सायं 6बजे से ,कृष्णा इंजीनियरिंग कालेज, मोहन नगर में, दधीचि देहदान समिति, गाजियाबाद /नोएडा क्षेत्र ने ,देहदानियो का 45वां उत्सव एवं दधीचि शिव प्रताप वत्स जी की पुण्य स्मृति में कथावाचक श्री अजय भाई जी द्वारा दधीचि कथा का आयोजन किया, जिसमें डा शिरीश जैन,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोएडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।उन्होंने देहदान, अंगदान व नेत्रदान को समाज के लिए आवश्यक बताने के साथ अधिक से अधिक लोगों को संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया ।डा हर्षवर्धन जी ने स्वयं भी संकल्प ले रखा है व अपने माता पिता का भी देहदान किया था जिसकी सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की ।मुख्य अतिथि ने सभागार में उपस्थित, इस वर्ष के 16 देहदानियो के परिवार वालों को सम्मानित करने के साथ साथ 225 उन लोगों की प्रशंसा की व सम्मानित किया जिन्होंने इस वर्ष संकल्प लेकर फार्म भरे थे ।
डा पी एस मित्तल, एसोसिएट प्रोफेसर, एनाटॉमी विभाग, GIMS ,ग्रेटर नोएडा ने अंगदान , नेत्रदान व देहदान कैसे कर सकते हैं, कब कर सकते हैं, कौन कर सकते हैं इत्यादि पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री कमल खुराना जी ,महामंत्री दधीचि देहदान समिति ने समिति के पच्चीस वर्षों के क्रियाकलापों एवं रजत जयंती समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।डा विशाल चड्ढा, संयुक्त महामंत्री, दधीचि देहदान समिति ने अपने सम्बोधन में दधीचि देहदान समिति के बारे में चर्चा की व कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अविनाश वर्मा जी, संयोजक दधीचि देहदान समिति, गाजियाबाद व नोएडा क्षेत्र, ने अपने सम्बोधन में सभी आगन्तुकों के स्वागत के साथ ,सभी को धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम का संचालन डा मधु पोद्दार, क्षेत्रीय मंत्री, दधीचि देहदान समिति, एवं श्रीमति संध्या सक्सेना, मंडल संयोजिका वसुंधरा ने किया ।कार्यक्रम में श्री मति मंजू प्रभा, उपाध्यक्ष, दधीचि देहदान समिति, का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ ।कार्यक्रम में डा कमल अग्रवाल, सतीश बिंदल जी,अशोक अग्रवाल, मनु गर्ग, अंकित कुमार ,सुरेश सिंह कुशवाहा, राजेन्द्र प्रसाद अरोङा जी सहित करीब 325 लोगों ने भाग लिया ।इसके बाद श्री अजय भाई जी द्वारा संगीतमय दधीचि कथा एवं भारत गाथा कही गई जिसका सभी ने आनंद लिया ।अंत में धन्यवाद प्रस्ताव व भोजन प्रशाद के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।