4 सितंबर 2022 दधिचि देहदान समिति का रजत जयंती कार्यक्रम होगा, प्रधानमंत्री मोदी को भेजा जाएगा निमंत्रण

 

नई दिल्ली, दधीचि देह दान समिति, दिल्ली-एनसीआर की नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक का आयोजन रविवार 19 सितम्बर 2021 दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सभागार में किया गया. इस अवसर पर समित्ति के संरक्षक श्री आलोक कुमार समाज सेवी श्री पुष्कर मलिक, मधु मलिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे

इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री आलोक कुमार, सीनियर एडवोकेट ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों का परिचय कराया.

समिति के वर्तमान अध्यक्ष श्री हर्ष मल्होत्रा, महामंत्री श्री कमल खुराना के साथ वर्ष २०२१ से २०२३ की नवगठित कार्यकारिणी के सदस्य इस प्रकार है।

संयुक्त महामंत्री डॉ विशाल चड्ढा, उपाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता, श्री महेश पन्त, श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री सुमन गुप्ता, श्री विनोद अग्रवाल, श्री रामधन, श्रीमती मंजु प्रभा, सुश्री रेखा गुप्ता. समिति के मंत्री सुश्री स्मृति शर्मा भाटिया,  सुश्री दिव्या आर्य, श्री अजय भाटिया जी, सुश्री कल्पना साहनी, श्री कृष्ण अवतार जिंदल, सुश्री गीता आहूजा, श्री कुलविंदर सिंह. समिति प्रचार मंत्री श्री अतुल गंगवार, कार्यालय मंत्री श्री अमित सिंह, एडवोकेट, संयुक्त कार्यालय मंत्री श्री दीपक खट्टर रहेंगे.

इस अवसर पर समिति की क्षेत्रीय समितियों की भी घोषणा की गयी.

समिति के अध्यक्ष हर्ष मल्होत्रा ने नए सदस्यों का स्वागत किया. उन्होंने पिछली कार्यकारिणी द्वारा किये गए कार्यक्रमों का उल्लेख किया. 25 वर्षों में 13000 लोगो ने देहदान का संकल्प लिया है. ३१८ देहदान समीति के माध्यम से हुये. ८०० आई डोनेशन  8 लोगों के अंगदान किये गए. बुलंदशहर में दधीचि देहदान समित्ति का काम शुरू हुआ है. अब तक 44 देह्दानियों के उत्सव आयोजित हुए हैं. अन्य संस्थाओ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी समित्ति के सदस्य अपनी विषय प्रस्तुति के लिए सहभागी बने.

समित्ति की नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों ने समित्ति के रजत जयंती वर्ष पर की जाने वाली गतिविधियों के बारे में अपने सुझाव दिए. इसके साथ आगामी 10 वर्षों में समित्ति के लक्ष्य भी निर्धारित किये गए.

बैठक में उपस्थित ima के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि आने वाले 10 वर्षों में IMA के 4 लाख सदस्य सक्रिय रूप से दधिची देहदान समित्ति के सदस्यों के साथ मिलकर समित्ति के लक्ष्यों को पूरा करने में सहयोग देंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह संस्था के सदस्यों को ट्रेनिंग देंगे. जिससे वह अंगदान के लिए लोगो को प्रेरित कर सकें.

भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए समित्ति के संरक्षक आलोक कुमार जी ने कहा की २०२२ दधीचि देहदान समित्ति का रजत जयंती वर्ष है. अगले वर्ष 4 सितम्बर को समित्ति का लक्ष्य देश भर में इस क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं का अखिल भारतीय सम्मलेन आयोजित करना रहेगा इस पर समित्ति के सदस्यों ने करतल धवनि से इस बात का समर्थन किया २०३२ में समित्ति का स्वप्न है देश में अंगदान, देहदान को लेकर जागृति फैले तथा देश में कोई इनके अभाव में अकाल मृत्यु का शिकार ना हो. हम स्वपन देखें और लक्ष्य तय करें.  उन्होंने ये भी कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा।

Advertise with us