अनीता चौधरी
काँग्रेस राजनीतिक अस्थिरता से गुजर रही है । पोलिटिकल क्राइसिस का आलम ये है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने पद से इस्तीफ़ा दे चुके हैं और उसके बाद से इस्तीफे के दौर जारी है । कई राज्यों और कमिटी के अध्यक्ष भी अपने पद से इस्तीफ़ा दे चुके हैं । आखिर कौन संभालेगा कांग्रेस की कमान इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है । मगर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष केशव यादव पार्टी की इस क्राइसिस में भी काफी मस्त नज़र आ रहें । पार्टी भले मुश्किल दौर में है मगर केशव यादव के लिए मजे का दौर चल रहा है । आपत्तिजनक मैसेज के इल्ज़ाम यूथ काँग्रेस अध्यक्ष केशव यादव पर पहले भी लगते रहे हैं । लेकिन फिलहाल अभी केशव यादव की एक ऑडियो सामने आई है । जिसमें केशव एक महिला के साथ संबंध बनाने के लिए आपत्तिजनक बातें बोलते नज़र आ रहे हैं । ऑडियो में केशव यादव महिला को बार बार संबंध बनाने के लिए दबाव देते सुनाई दे रहे हैं । और महिला उनके इस प्रपोजल पर असहज सी हो कर बात करती सुनाई दे रही है । सूत्रों की माने तो ये ऑडियो अभी हाल का ही है और महिला भी बिहार के यूथ काँग्रेस की आफिस बेयरर । राहुल गांधी को 6 जुलाई को पटना कोर्ट में एक केस के मामले में अपीयर होने के लिए बिहार जाना है। केशव यादव को भी उससे पहले राहुल के समर्थन में वहां पहुँचाना था , सूत्रों की माने तो ये ऑडियो ठीक उससे पहले का है। जाने से पहले केशव उस महिला से बात कर रहे हैं । उनकी रात इस दौरे के दौरान कैसे रंगीन रहे इसको लेकर वो आश्वाशन लेना चाह रहे है । वक़्त अच्छा गुजरे इसके लिए वो महिला से बोलते नज़र आ रहे हैं कि कमरे का अच्छा इंतज़ाम करो ताकि दोनों का वक़्त अच्छा गुजरे । ऑडियो में केशव यादव ये भी बोलते सुनाई दे रहे हैं कि या फिर तुम जहां ठहरी होगी हम वही आ जाएंगे । मूड खराब नही होना चाहिए । हालांकि इस महिला को लेकर अभी तक विस्तृत जानकारी नही आई है और नाही पार्टी की तरफ से इस ऑडियो को लेकर कुछ प्रतिक्रिया आयी है । मगर सूत्र बताते हैं कि यूथ काँग्रेस की आंतरिक जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमिटी गठित कर दी है । इस इंटरनल कमिटी में केरल से कांग्रेस सांसद ज्योयिमनी हैं जिनके पोलिटिकल करियर की शुरुआत यूथ कांग्रेस से ही हुई थी । यूथ कांग्रेस की ही दीपिका पांडेय हैं, और तेलंगाना यूथ कांग्रेस से भी एक व्यक्ति को रखा गया है । इस ऑडियो प्रकरण के बाद केशव यादव का मोबाइल बंद है । ऐसे में पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया का इंतज़ार सभी को है ।
ऑडियो क्लिप