शिवहर| डिग्री कालेज में पढ़ाई और नामांकन पर लगी रोक को शिक्षा विभाग ने हटा दिया है शिवहर डिग्री कॉलेज में नामांकन भी होगा और बच्चों की पढ़ाई भी होगी.इसकी जानकारी जिलाधिकारी अरशद अजीज ने पत्रकारों को दी है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है डिग्री काॅलेज के चालू होने के प्रति कोई अब संसय नहीं रह गया है , यह सरकार का आदेश है। काॅलेज में पढ़ाई और नामांकन दोनों होगा। काॅलेज के लिए जमीन भी उपलब्ध है। जिस पर भवन निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जायेगा।
महाविद्यालय को चालू कराने के लिए प्रतिदिन आंदोलन कर रहे थे ।उनकी मांग थी, अंगीभूत महाविद्यालय को पुनः चालू करवाना और इसके लिए शिवहर के कई संगठनों के साथ युवा एवं छात्र शामिल होकर आंदोलन कर रहे थे । इसमें विभिन्न विपक्षी दल के नेता भी शामिल थे। जिनके द्वारा लगातार आंदोलन की चेतावनी दी जा रही थी।
अंगीभूत महाविद्यालय को पिछले वर्ष चालू कर पढ़ाई हेतु नामांकन भी कराया गया था। लेकिन पिछले माह शिक्षा विभाग से काॅलेज को बंद करने का आदेश आने के बाद छात्र और छात्राओं में उबाल आ गया। देखते देखते यह आंदोलन का रुप ले लिया। इसको लेकर छात्रों में काफी गुस्सा थी ।
महाविद्यालय को चालू कराने हेतु दिन प्रतिदिन आंदोलन एवं अनशन के जरिए लोग अपनी मांग को रख रहे थे ।आखिरकार अंत में छात्रों की मेहनत रंग लाई ।जिला पदाधिकारी अरसद अज़ीज़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डिग्री काॅलेज में पढ़ाई और नामांकन फिर से बहाल किए जाने की घोषणा कर सभी आंदोलनों को पटाक्षेप कर दिया है। मौके पर एसडीओ मो आफाक अहमद भी मौजूद थे|
रिपोटर
कन्हैया कुमार शिवहर