बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को गोद लेने के बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर किया पलटवार। उन्होंने कहा कि बिहार जिन्दा है और बिहार में दम है। बिहार अनाथ नहीं है कि कोई भी इसे गोद ले लेगा।
दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद भवन में लोक संवाद कार्यक्रम के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री को पहले अपने प्रदेश में शराब बंद करानी चाहिए।
उन्होंने कहा किसी भी धर्म में शराब पीने और नशा करने का अधिकार नहीं दिया गया है। समाज में सद्भाव के लिए शराब को बंद करना जरूरी है। ऐसा न हो कि बॉर्डर इलाके में शराब की और ज्यादा दुकानें खोल दी जाएं और फिर बिहार में भी उसे सप्लाइ करने लगे। बिहार के इस कदम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है।
संवाददाता,ऋषभ अरोड़ा