पटना : हाइकोर्ट मजार पर उर्स मेले के तीसरे और अंतिम दिन चादरपोशी के लिए सीएम नीतीश कुमार पहुंचे और उन्होंने चादरपोशी कर सूबे के तरक्की की दुआएं मांगीं. मुख्यमंत्री का काफिला शाम में तकरीबन आठ बजे बेली रोड स्थित हाइकोर्ट मजार पर पहुंचा. उन्होंने चादर लेकर हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चढ़ाई और राज्य के तरक्की की दुआ मांगी. उनके पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने भी हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की. उन्होंने कहा कि बिहार में अमन आमान हर हाल में कायम रहेगा. तीन दिवसीय उर्स के अंतिम दिन शहर व सूबे के कोने-कोने से आए हजारों लोगों द्वारा चादरपोशी का सिलसिला अंतिम दिन पूरे चरम पर था.
इसके साथ ही फैजान ए औलिया काॅन्फ्रेंस भी आयोजित की गयी. इसमें शाम में नातिया मुशायरे का भी आयोजन हुआ. मुशायरे में बिहारशरीफ के शहजादा शरफुद्दीन फिरदौसी, शमीम मुनन्नमी और उमर नुरानी आदि शरीक हुए. इसके पहले अकीदतमंदों ने चादरपोशी करने के बाद फातिहा पढ़ा और दुआएं मांगीं.