CM नीतीश ने किया एलान, सभी अस्पतालों में अब सात रंगों की चादरें

पालीगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के छोटे-बड़े सभी अस्पतालों में सतरंगी चादरें बिछायी जायेंगी. सातों दिनों के लिए अलग-अलग रंगों की चादरें होंगी. बेड पर रोजाना चादरों को बदला जायेगा. ये सभी चादरें हैंडलूम की होंगी. इससे बुनकरों को रोजगार मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि शराब को संरक्षण देनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. चाहे वह हमारे तंत्र का लोग ही क्यो न हो.

बेऊर थाने के सभी कर्मियों को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सबके विरुद्ध जांच चल रही है. दोषियों को कठोर सजा दिलायी जायेगी और यह आगे सबके लिए सबक होगी. वह निश्चय यात्रा के आखिरी दिन रविवार को पटना जिले के सिगोड़ी में सभा को संबोधित कर रहे थे.मुख्यमंत्री ने पटना जिले की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में शराब अब बीते दिनों की बात हो गयी है. शराबबंदी के बाद से प्रदेश में दूध ,मिठाई, कपड़े और सिलाई मशीन की बिक्री बढ़ गयी है. शराबबंदी को प्रधानमंत्री ने भी सराहा है. अब उन्हें भी पूरे देश में शराबबंदी कर देना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री से कम-से-कम भाजपा शासित राज्यों में ही शराबबंदी लागू कराने की अपील की.

सात निश्चय को पूरा करने का चल रहा काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले महागंठबंधन ने सात निश्चय को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था, जिन्हें अब पूरा कर रहे है. हमने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण देने का वादा किया था. सरकार बनने के दो माह में हमने उसे लागू कर दिया. छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडित कार्ड योजना शुरू की, ताकि पढ़ाई में कोई बाधा न आये. नौकरी तलाशने के लिए उन्हें जब बाहर जाना पड़े, तो वे परिवार पर बोझ न बने, इसके लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये दिये जा रहे हैं. दो वर्ष के अंदर पूरे बिहार के हर गांव और कसबे में बिजली पहुंचेगी.

चार साल में हर घर शौचालय
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल में प्रदेश पूरी तरह खुले में शौच मुक्त हो जायेगा. सभी घरों में शौचालय बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि पूरा पटना शीघ्र ही खुले में शौच मुक्त हो. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक सभी टोलों तक बिजली पहुंच जायेगी. अगले साल के अंत तक हर घर में बिजली कनेक्शन पहुंचायेंगे.

बेहतर काम कर रही महागंठबंधन सरकार : तेजस्वी
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है. खेल का बढ़ावा देने के लिए राजगीर में अंतराष्ट्रीय स्टेडियम बन रहा है, जहां अंतराष्ट्रीय मैचों का आयोजन होगा. सभा को वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी संबोधित किया. मौके पर विधान पार्षद सीपी सिन्हा, विधायक जयवर्धन यादव, पूर्व विधायक दीनानाथ यादव, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, श्वेता विश्वास, शक्ति कुमार शोला, रंजन यादव, अरविंद कुशवाहा, मो शाहिद, मनोज चंद्रवंशी, नरेंद्र चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.

Advertise with us