नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2017 में करवाए जाने वाली 12वीं की परीक्षा को आगे बढ़ा सकता है. देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को देखते हुए ये फ़ैसला लिया जा सकता है.
सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी अंत या मार्च के पहले सप्ताह में शुरू कर दीिया जाना था लेकिन चुनाव को देखते हुए इसे मार्च के दूसरे सप्ताह तक बढ़ाया जा सकता है. 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 6 लाख के करीब लडकियां और 8 लाख के करीब छात्र शामिल हैं। बता दें कि पिछली साल सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं एक साथ शुरू की थी।