सृजन घोटाले की 3 माह से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है, जांच लगातार जारी है, हर रोज एक नए फरामन कुछ ना कुछ जारी हो रहे हैं. हाल के दिनों में सीबीआई इधर बड़े बड़े अधिकारियों से लगातार पूछ ताछ कर रही है, वो भी तेजी से. इसमे तत्कालीन डीएम, डीडीसी, पूर्व बैंक अधिकारी सभी शामिल हैं.
आज ताजा मामले में सीबीआई ने फिर फरामन जारी किया है. हमारे विशेष सूत्रों की माने तो सीबीआई ने सृजन घोटाले मामले से जुड़े सभी लोग, खासतौर से जिन्होंने सीबीआई के प्रश्नों का जवाब सही सही या नही दिया गया है, उनके लिए रोक लगा दी गयी है.यह भी कहा कि कुछ विशेष परिस्थिति में अगर जाना पड़े तो तत्काल सीबीआई को सूचना देनी ही होगी, उसके पस्चात ही जा सकते हैं. जिनके खिलाफ रोक लगी है, खबर आ रही है कि उनके खिलाफ सीबीआई के पास सबूत हाथ लगे हैं.
सीबीआई ने जिन जिन लोगो को यह नोटिस थमाया है उनमें जिला प्रशासन, बैंक, तत्कालीन डीएम,कुछ ब्यापारी समेत अन्य विभागों में कार्यरत कर्मी भी हैं. ज्ञात हो कि जिन लोगों को सीबीआई ने सबौर स्थित सीबीआईहेड क्वाटर बुलाया था, उनके संबंध मनोरमा देवी से काफी मधुर रहे हैं, बरहाल ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा कि सीबीआई की जांच मुकाम क्या रंग लाती है.