अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीटू सोसाइटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मीनू गोयल एंटरप्रेन्योर ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिता चौधरी वरिष्ठ पत्रकार, आरुषि गुप्ता (लीगल प्रोफेशनल) रहे। इस आयोजन का मूल उद्देश्य यही है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीटू सोसाइटी की प्रत्येक बहन के लिए ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जाए जिसमें सबकी भागीदारी हो और सब बहनें दिल खोलकर अपने इस कार्यक्रम में शामिल हो सकें।
अध्यक्षा मीनू गोयल जी ने कहा कि महिलाएं देवी शक्ति का प्रतीक हैं। मां दुर्गा का प्रतीक हैं और एक साथ एक से ज्यादा जिम्मेदारियों को भलीभांति पूर्ण करने में सक्षम हैं। मीनू गोयल जी स्वयं एक बिजनेस चलाती है साथ ही साथ उन्होंने विद्यालयों की भी स्थापना की है ,समाज सेवा के कार्य में रत हैं ।त्रिनगर क्षेत्र में रामलीला का आयोजन उन्हीं के माध्यम से पूर्ण होता है।
अनिता चौधरी (वरिष्ठ पत्रकार) ने भी अपने जीवन से जुड़े अनुभवों को सांझा किया। उत्तर प्रदेश चुनावों में उन्होंने प्रत्येक शहर और गांव में जाकर चुनावों पर कवरेज की है। वे छोटे-छोटे गांवों में भी पहुंची हैं। न्यूज़ अड्डा यूट्यूब चैनल की कर्ताधर्ता हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर ठान ले तो उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
आयुषी गुप्ता (लीगल प्रोफेशनल) जो कि सात्युकी नाम की एक लीगल फर्म चलाती हैं । इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। उन्होंने आग्रह किया कि अगर महिला अपनी जिम्मेदारी स्वयं ले ले अपने जीवन को दिशा देने का प्रयास करें तो असंभव भी संभव कर सकती है इसलिए प्रत्येक लड़की के लिए शिक्षा अति आवश्यक है।
सी टू सोसाइटी की प्रत्येक बहन को समर्पित इस दिवस को विशेष बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं फैशन शो, म्यूजिकल चेयर व गीत- संगीत से भरपूर कार्यक्रम रखे गए । इस कार्यक्रम में सीटू सोसाइटी के प्रेसिडेंट कामिनी अग्रवाल जी ने भी बहनों को संबोधित किया ।वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर सुनीता शर्मा ने मंच संचालन किया। सोसाइटी की लगभग 150 महिलाओं ने इस कार्यक्रम में शामिल हुई इस कार्यक्रम में सोसाइटी की ही बहनों ने खाने-पीने के स्टाल लगाए थे ।रंगारंग कार्यक्रम ने सभी लोगों का मन मोह लिया।