बिहार बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये अब राजनेता भी आगे आने लगे हैं. बाढ़ में फंसे लोगों के सहायतार्थ बीजेपी सांसद डा. सीपी ठाकुर ने अपने सांसद फंड से बीस लाख रूपये देने की घोषणा की है. सांसद ठाकुर ये राशि मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में जमा करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है और हम सबका फर्ज है कि हम बाढ़ की विपदा झेल रहे लोगों को मदद पहुंचाये. सीपी ने प्रधानमंत्री से भी आग्रह किया कि वो एक बार बाढ़ग्रस्त इलाके का निरीक्षण करें. अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ पीडितों की सहयाता के लिये केन्द्र और राज्य की सरकार लगातार काम कर रही है. सीपी ठाकुर से पहले भाजपा प्रदेश इकाई की तरफ से भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये 11 लाख रुपये की राशि राहत कोष में दी गई थी.