पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में एसआइटी ने रविवार को छह और लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें जल संसाधन विभाग के सहायक (सचिवालय) व डाटा इंट्री ऑपरेटर शील भद्र गुप्ता और बिहार विकास मिशन के डाटा इंट्री ऑपरेटर ओम प्रकाश गुप्ता भी शामिल हैं. शील भद्र अटल बिहारी राय और नितिन उर्फ सनोज के साथ मिल कर काम करता था. वह छात्रों के सर्टिफिकेट को बंधक के रूप में रख लेता था और फिर लौटाने के नाम पर पैसा वसूलता था.
एसआइटी ने शील भद्र के घर से कई छात्रों के सर्टिफिकेट, बीएसएससी परीक्षा का एडमिट कार्ड, मुहर समेत अन्य सामान बरामद किया है. कुछ छात्रों के एटीएम कार्ड व पासबुक भी मिले हैं. वहीं, ओम प्रकाश गुप्ता अटल और सनोज के संपर्क में था और दोनों के बीच की कड़ी था. पुलिस की पूछताछ जारी है. एसआइटी की पूछताछ में पता चला है कि बिहार के वर्मा आइटीआइ के संचालक नितिन उर्फ सनोज ने एवीएन स्कूल के शिक्षक अटल से मिल कर पपेर लीक कराने ने एवीएन स्कूल के शिक्षक अटल से मिल कर पपेर लीक कराने का सौदा किया था.
इसके लिए अटल को 2.20 लाख रुपये दिये थे. इनमें अटल ने 40 हजार रुपये अपने पास रखे, 20 हजार रुपये एवीएन स्कूल के मैनेजर रामसुमेर को, 20 हजार गौरीशंकर को, 10 हजार मुकेश को दिये. 1.30 लाख रुपये एवीएन स्कूल के निदेशक रामआशीष सिंह को मिला था.
अटल ने प्रश्नपत्र का फोटो खींचा और सनोज को भेजा
पैसे की डिलिंग के बाद एवीएन स्कूल में मुकेश के टेबल से अटल ने प्रश्नपत्र का फोटो खींचा था. एसआइटी के मुताबिक अटल ने फोटो खींचा और सनोज को वाट्सएप पर भेज दिया. यही फोटो बाद में वायरल हुआ. एसआइटी की जांच उस टेबल तक पहुंच गयी है, जहां से यह सब हुआ था. आगे छानबीन जारी है.
ऋषिदेव और दिनेश लाता था कैंडिडेट
एसआइटी ने ऋषिदेव और दिनेश को गिरफ्तार किया है. दोनों की पटना के कई कोचिंग संचालकों से सेटिंग थी. ये संचालक के माध्यम से परीक्षा पास कराने के नाम पर कैंडिडेट को तैयार करता था. उनसे पैसा तय करता था और फिर उनकी मुलाकात सनोज से कराता था. दोनों ओमप्रकाश से भी मिले हुए थे.
ये हुए गिरफ्तार
शीलभद्र गुप्ता जय महावीर कॉलोनी, बाजार समिति , बहादुरपुर पटना
आेम प्रकाश गुप्ता पथरा गुरारु, गया, (पटना में अशोक नगर, कंकड़बाग में रहता है)
ऋषिदेव सिंह मौजउना, दरियापुर, सारण (पटना में पाटलिपुत्रा कॉलोनी में रहता है)
दिनेश कुमार यादव भुरखौरा, मरौउना, सुपौल
मुकेश कुमार कुर्जी मगध कॉलोनी, दीघा, पटना (एवीएन स्कूल में डाटा इंट्री ऑपरेटर)
अटल बिहारी राय बड़कागांव, थाना औद्योगिक, बक्सर (औरंगाबाद रफि गंज में शिक्षक)