पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार के हजारीबाग स्थित घर की तलाशी ने बहुत कुछ साफ कर दिया है. एसआइटी को वहां से पुख्ता सबूत मिले हैं. घर पर मौजूद कंप्यूटर सिस्टम, लैपटॉप, प्रिंटर, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क समेत अन्य डिवाइस को एसआइटी ने कब्जे में लिया है. इसकी जांच-पड़ताल जारी है. कुछ इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस सैंपल एफएसएल को भेजे जा रहे हैं. इस बार हाथ लगे सबूतों से एसआइटी काफी उत्सािहत है और जल्द बड़ी कार्रवाई करेगी.
सूत्रों की मानें, तो ये वो सबूत हैं, जिन्हें आयोग में सुधीर कुमार के कंप्यूटर सिस्टम से डिलीट कर दिया गया था. एसआइटी ने इसके लिए बीएसएससी के ओएसडी व आइएएस अधिकारी सीके अनिल को दोषी माना था. अब इस बरामदगी के बाद सुधीर कुमार और सीके अनिल दोनों की मुश्किलें बढ़नेवाली हैं. एसआइटी बहुत जल्द सीके अनिल को गिरफ्तार कर सकती है. एएसपी राकेश दूबे के नेतृत्व में हजारीबाग गयी टीम आइएएस अधिकारी सुधीर कुमार के घर की तलाशी लेने के बाद रविवार की सुबह पटना लौटी.
टीम ने एसआइटी प्रमुख व एसएसपी मनु महाराज को रिपोर्ट की है. एसएसपी ने टीम क साथ करीब एक घंटे तक मीटिंग की और फिर आगे की कारर्वाई शुरू की गयी. बरामद सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से एक-एक साक्ष्य जुटाने में एसआइटी लगी हुई है.