Bihar Admission 2019: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बीएसईबी ने बताया कि 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में पास हुए विद्यार्थी 8 सितंबर तक इंटरमीडिएट में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
विद्यार्थी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन biharboard.online पर जाकर कर सकते हैं। बोर्ड ने बताया है कि यह मौका सिर्फ कंपार्टमेंटल परीक्षा में पास विद्यार्थियों के लिए दिया जाएगा।
आपको बता दें कि 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में इस साल 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 26.63 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है। 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के कुछ विद्यार्थियों का रिजल्ट रोक लिया गया हैं।
बता दें कि बिहार बोर्ड ने 10 कंपार्टमेंटल परीक्षा प्रदेश के 311 केंद्रों पर आयोजित कराई थी। इस परीक्षा में पेपरों के 8 सेट बनाए थे। पेपर सेट ए से लेकर एच तक बनाए गए थे।