बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में एक ऐसी शादी देखने को मिली जिसमें वधु ने सिंदूरदान से पहले से शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद वर ने थाने पहुंच कर शादी कराने की गुहार लगाई। लेकिन अंतत लड़की के इनकार करने के कारण शादी पूरी नहीं हो सकी।
मामले में बताया जाता है कि गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के करपलिया गांव से निवासी शिवजी तिवारी के पुत्र त्रिलोकी तिवारी की बरात भगवानपुर थाना के गोपालपुर गांव के बसंत पांडेय की पुत्री पूजा से होनी थी। तिलक समारोह 19 जून को पूरे सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
सोमवार को जब बरात द्वार पूजा के बाद कन्या के द्वार आई तो उस समय से कन्यादान के रश्म तक सभी खुश थे। अचानक सिंदूरदान से पहले दूल्हा का हाथ कांपते देख कन्या मंडप से उठ गई और शादी से इनकार कर दिया। यह खबर जब बरात में पहुंची तो बराती के अधिकांश लोग अपने-अपने घर चले गए।