सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में भारतीय मजदूर संघ उतरा सड़कों पर


राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों की निरंतर अनदेखी करना, मजदूरों का संरक्षण करने वाले कानूनों को रद्द करना, मालिकों द्वारा मजदूरों को वेतन भुगतान ना करना, प्रवासी श्रमिकों का ध्यान ना रखना आदि कारणों से भारतीय मजदूर संघ ने 20 मई 2020 को देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इसी क्रम में दिल्ली में भारतीय मजदूर संघ दिल्ली प्रदेश की विभिन्न इकाइयों द्वारा 300 से अधिक स्थानों पर विरोध कार्यक्रम आयोजित किए एवं महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन प्रेषित किए।


कार्यक्रम दिल्ली के सभी जिला अधिकारी उप जिला अधिकारी कार्यालय, विभिन्न निगम कार्यालय, दिल्ली परिवहन निगम के डिपो, एमटीएनएल कार्यालय, डाक विभाग के विभिन्न मंडल, दिल्ली में स्थित विभिन्न बैंक, दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय, रेलवे के विभिन्न कार्यालय, दिल्ली में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र एवं कार्यालय, मदर डेयरी, दिल्ली के विभिन्न बाजार आदि स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रमों का नेतृत्व भारतीय मजदूर संघ दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने किया। नई दिल्ली नगरपालिका के मुख्यालय एवं नई दिल्ली के जिलाधिकारी कार्यालय पर भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री बी सुरेंद्रन जी एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री पवन कुमार जी उपस्थित रहे।

भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय महामंत्री श्री बृजेश उपाध्याय जी नजफगढ़ जोन में निगम कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य दिशा निर्देशों का पालन किया गया। कार्यक्रमों को सभी का समर्थन मिला।

Advertise with us