घर के अंदर चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगों की मौत

बिहारशरीफ : बिहार में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में  विस्फोट के कारण तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना गुरूवार को नालंदा जिले के सोहरराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पटाखा कारखाने में घटी। हादसे में 18 लोग आहत भी हुए हैं  जिनमें से  चार की हालत गंभीर बनी हुई है। यह पटाखा फैक्ट्री खासगंज इलाके में एक  घर के अंदर चल रही थी।

गुरूवार रात घर के अंदर चल रही फैक्ट्री में अचानक भयानक विस्फोट हुआ। यह इतना भयानक था कि इलाके में फैक्ट्री के आस पास मौजूद कई घर इस धमाके में ध्वस्त हो गए। नालंदा जिले के डीएम त्यागराजन एस. एम. ने शुक्रवार को मीडिया से इस बारे में बात करते  हुए बताया फैक्ट्री के मालिक मोहम्मद सरफराज के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। इस मामले में सोहरसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

साथ ही जिला अधिकारी ने यह भी बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराने के साथ गंभीर रूप से घायल चार व्यक्तियों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने भी घटना वाली जगह पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

सोहसराय थाने के खासगंज मुहल्ले में गुरुवार की रात अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 32 लोग जख्मी हैं। विस्फोट से 12 घर क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों में फैक्ट्री मालिक सरफराज आलम और उसके परिवार के 4 लोग शामिल हैं। शुक्रवार को पटना में इलाज के दौरान मुख्य आरोपी सरफराज की मौत हो गई। वहीं, उनके परिजनों के शव मलबे से निकाले गए। पड़ोसी मुन्ना पंडित की मौत गुरुवार रात में हुई थी। पुलिस ने सरफराज पर प्राथमिकी दर्ज की है। घनी आबादी के बीच चल रही अवैध फैक्ट्री को लेकर एसपी ने सोहसराय थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव को निलंबित कर दिया है।

इनकी हुई मौत
40 वर्षीय मुन्ना पंडित, सरफराज आलम व उसका 3 वर्षीय पुत्र सरताज, 4 वर्षीया बहन फातिमा, एक माह की बहन समायरा और मो. अख्तर अंसारी की 15 वर्षीया पुत्री साइस्ता।

कमिश्नर-डीआईजी करेंगे जांच
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने कमिश्नर आनंद किशोर और डीआईजी राजेश कुमार को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण आस-पास के जो घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके मालिकों को सहायता दी जाएगी।

घर व छत से भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए गए, 40 किलो बारूद भी बरामद

 

Advertise with us