बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन बिहार भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने आने वाले चुनावों के लिए नारा दिया। भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार। प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पथनिर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित पार्टी के कई नेता बैठक में भाग ले रहें हैं।
भूपेंद्र यादव ने कहा चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि जब अमेरिका सहित विश्व के अन्य देशों में जहां चुनाव होने हैं वहीं हमारे यहां भी अगर चुनाव आयोग चुनाव समय पर कराने का फैसला लेता है तो जब भी चुनाव होगा बीजेपी तैयार है।
भूपेन्द्र यादव ने तेजस्वी के वर्चुअल माध्यम का विरोध करने पर निशाना भी साधा।
भूपेंद्र यादव ने कहा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो रहा है। 2005 की तुलना में सड़क, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में तरक्की हुई है। भूपेंद्र यादव ने कहा कि तीन चौथाई सीट विधान सभा चुनाव में एनडीए जीतेगी।
कार्यकारिणी के सदस्यों को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि वह अब 6 सितंबर के बाद आएंगे बिहार। पहले इसी महीने जेपी नड्डा और देवेंद्र फडणवीस का बिहार आने का कार्यक्रम था।
बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने कहा कि कार्यसमिति के दौरान शीर्ष भाजपा नेताओं के संबोधन से हमारा हौसला बुलंद हुआ है। संगठन और विचारधारा की बुनियाद पर भाजपा ने फलक बढ़ाया, जनाधार विस्तृत किया है। आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में हम शत- प्रतिशत सफलता अर्जित करके दिखाएँगे। एनडीए 200 से ज़्यादा सीटे जीत कर सरकार बनायेगा। कोई भी गठबंधन हो या लठबंधन भाजपा-एनडीए के सामने टिक नहीं पायेगा।
कुल मिलाकर बिहार में बीजेपी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है।