बिपाशा बसु- करन सिंह ग्रोवर ने स्प्रिंगफिट मैट्रेस ऑटोग्राफ कलेक्शन लॉन्च किया
यदि भारत में परियों की कहानी वाली स्लीपिंग ब्यूटी होती, तो वह अपनी अच्छी नींद का श्रेय स्प्रिंगफिट मैट्रेस को देती। इस बात में कोई आश्चर्य नहीं कि इस भारतीय ब्रांड ने खूबसूरत बिपाशा बसु और उनके पति करन सिंह ग्रोवर को स्प्रिंगफिट मैट्रेस का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है और अपना नया ट्रेंडी ऑटोग्राफ कलेक्शन लॉन्च किया है। इसके लिए उन्होंने इन दोनों तथा स्प्रिंगफील्ड मैट्रेस के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, नितिन गुप्ता और ब्रांड के हेड सेल्स एवं मार्केटिंग, एस के मल्होत्रा के साथ फिल्म सिटी में ब्रांड के लिए एक टीवीसी भी शूट किया है।
बिपाशा बसु ने बताया, ‘‘स्प्रिंगफिट एक भारतीय कंपनी है, जो 20,000 रु. से 2,50,000 रु. के हर बजट में मैट्रेस प्रदान करती है। यदि आपने कहीं भी फाईवस्टार बेड का अनुभव लिया होगा, तो आपको मालूम होगा कि यह स्प्रिंगफिट ही होता है। मैं इसके बेड का कम्फर्ट बहुत पसंद करती हूं।’’
बसु ने ऑटोग्राफ कलेक्शन ठीक उस समय लॉन्च किया है, जब कंपनी अंतर्राष्ट्रीय विस्तार की योजनाओं ने एक बिलियन से अधिक सेल्स हासिल कर ली हैं। इसकी निर्माण सुविधाएं कोयम्बटूर, मेरठ और हरिद्वार में हैं। अध्ययनों में पता चला है कि छः घंटों की आरामदायक नींद मन और वर्तमान जीवनशैली के तनाव को दूर करती है। स्प्रिंगफिट पॉवरनैपर्स के लिए बहुत जरूरी है। करन सिंह ग्रोवर ने बताया, ‘‘स्प्रिंगफिट भारत में सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे प्रीमियम मैट्रेस ब्रांडों में से एक है। इसके 100 वितरक और 2000 डीलर्स अत्यधिक भरोसेमंद गुणवत्ता के उत्पाद प्रदान करते हैं। इस प्रीमियम ब्रांड के लिए खड़ा होने में बहुत खुशी महसूस होती है, जो हमें तनावपूर्ण जीवन में अच्छी नींद प्रदान करता है।’’
नितिन गुप्ता, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, स्प्रिंगफिट मैट्रेस ने कहा, ‘‘चाहे जे. डब्लू. मैरियट हो, हयात, ताज, रेडिसन, इंटरकॉन्टिनेंटल, होलिडे इन, क्राउन प्लाजा या कोई अन्य बड़ा ब्रांड, आपको उनके कमरों में स्प्रिंगफिट मैट्रेस ही मिलेगी।’’