नई दिल्ली: Bihar Police ने अपने यहां खाली पदों पर भर्तियां निकाली हैं. 126 पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है.
यहां से करें आवेदन – इच्छुक उम्मीदवार बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इतनी होनी चाहिए योग्यता– इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना जरूरी है.
उम्र सीमा– आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 से 37 के बीच होनी चाहिए.
इस आधार पर होगा चयन– इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
इतना मिलेगा वेतन– चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 9,300 से 34,800 रुपये के बीच वेतन मिलेगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क– इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रपुये जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये चुकाना होगा.