बिहार में सोमवार को कोरोना के 228 नये मामले सामने आये है ।इनमें दरभंगा जिले के एक भाजपा विधायक व उनका चालक, समस्तीपुर जिले के एक बीडीओ और बेतिया मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर भी शामिल हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को कुल संख्या बढ़कर 7893 हो गयी है। वहीं बिहार में अब तक कुल 5767 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि अभी तक कुल 1,63,476 सैंपल की जांच हुई है। इससे पहले राज्य में रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या 7,682 पहुंची थी। सोमवार को नये संक्रमित मरीज राज्य के 27 जिलों में पाये गये। राज्य में कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 52 लोगों की मौत हो गयी है। बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बाहर से आने वाले प्रवासियों की संख्या सबसे ज्यादा है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को 27 जिलों में कोरोना के नये मामले पाये गये हैं। इनमें सबसे अधिक पटना में 36 नये केस मिले हैं। इसके अतिरिक्त सीवान व मधुबनी में 27-27, समस्तीपुर व सहरसा में 18-18, दरभंगा में 17, किशनगंज में 11, नालंदा में 10, मुंगेर में आठ, गोपालगंज व वैशाली में 7-7, भागलपुर में 6, सुपौल में 5, बक्सर, मधेपुरा, पूर्णिया व कटिहार में 4 – 4,सारण, जमुई व लखीसराय में 2-2 और औरंगाबाद, बांका, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, शेखपुरा व कैमूर में 1- 1 नये पॉजिटिव केस मिले हैं.