बिहार में विपक्ष लगातार नीतिश कुमार पर हमले कर रहा है। चुनाव आयोग के इस बयान के बाद कि राज्य में तय समय पर ही चुनाव होंगे तेजस्वी यादव ने नए सिरे से नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा, अगस्त के प्रथम 10 दिनों में 31754 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 152 लोगों की मृत्यु हुई है। क्या कोरोना संक्रमण पर अब भी कुछ बोलने की आवश्यकता है? जिस प्रकार नीतीश जी का “क़ानून अपना काम कर रहा” है उसी प्रकार “कोरोना भी अपना काम कर रहा” है।
उन्होंने राज्य में बाढ़ राहत पर भी नीतीश कुमार को घेरा। 75 लाख बिहारवासी बाढ़ से प्रभावित है। 40 लाख प्रवासी श्रमिक बिना काम-धंधे भूखे घर बैठे है। मृत प्रायः स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लाखों कोरोना पीड़ित भगवान भरोसे है। लगभग 7 करोड़ बेरोजगार है। व्यवसायी वर्ग त्रस्त है। 15 वर्षीय अमानवीय सुशासनी सरकार गहरी निद्रा में है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शहीद को सम्मान देने सप्तमूर्ति पहुंचे थे। शहीद की प्रतिमा को माल्यार्पण करने के बाद वो सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु पर बोले कि हमने पहले ही सीबीआई जांच की मांग की थी , अब मामला कोर्ट में है उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।
बिहार में चुनाव को लेकर कहा चुनाव आयोग ने हम लोगों से राय माँगी थी हम लोगों ने राय दे दिया , उसके बाद चुनाव आयोग जो तय करेगा वो हम लोगों को मान्य होगा ।