नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में एक बम धमाका हुआ है. बम धामके में चार बच्चों के जख्मी होने की खबर मिली है. बताया जाता है कि बम धमाका एक घर में हुआ है. घायल लोगों को इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस को सूचना मिलने के बाद मामले की जांच में जुट गई है.
खबर के मुताबिक, बम धमाका नालंदा स्थित रहूई थाना क्षेत्र के खाजेसराय गांव में हुआ है. जानकारी मिली है कि गौतम कुमार नाम के युवक के घर में बम रखा हुआ था. उसके घर में एक थैले में बम को छिपाकर रखा गया था. लेकिन वह अचानक से ब्लास्ट हो गया.
Nalanda: Four children injured after a bomb exploded at a house in Rahui; visuals from the hospital. Three more live bomb recovered from the house. More details awaited. #Bihar pic.twitter.com/xlzyxyJXit
— ANI (@ANI) August 15, 2018
बम धमाका होने के बाद इसके चपेट में चार बच्चे आ गए. विस्फोट में एक युवक का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना में घायल लोगों को आनन-फानन में ग्रामीणों ने बिहार शरीफ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है.
इस दौरान पुलिस को भी घटना की सूचना मिली. पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर छानबिन कर रही है. खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस को कुछ जिंदा बम भी मिले हैं. अब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.