बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे आश्रय घर (शेल्टर होम) में 34 लड़कियों का रेप किया गया था. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. इससे पहले यह आंकड़ा 29 बताया गया था.
मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि यह संख्या 29 नहीं थी बल्कि 34 लड़कियों का मुजफ्फरपुर के आश्रय घर में रेप किया गया था.
इसे लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार में राक्षसराज है. यहां रावण माता सीता का अपहरण कर रहा है. यहां बलात्कार राज है, दुस्साहसी दुर्योधन द्रौपदी का चीरहरण कर रहा है. बिहार में रावण और दुर्योधन की मतलबी जोड़ी ने बहन-बेटियों और माताओं का अकेले बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है.’
बिहार में राक्षसराज है। यहाँ रावण माता सीता का अपहरण कर रहा है।
यहाँ बलात्कार राज है, दु:साहसी दुर्योधन द्रोपदी का चीरहरण कर रहा है।
बिहार में रावण और दुर्योधन की मतलबी जोड़ी ने बहन- बेटियों और माताओं का अकेले बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है।#NDABhagaoBetiBachao
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 28, 2018
तेजस्वी ने सरकार पर घटना के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बचाने का आरोप लगाते हुए पूछा कि सरकार उसे क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है.
Several drugs & things related to abortion were being used at the shelter home. Still, the main suspect Brajesh Thakur is being protected by govt. When will he be arrested? Till when minor girls will be raped in the state?: Tejashwi Yadav, RJD, on Muzaffarpur shelter home case pic.twitter.com/YNWcJkjK4T
— ANI (@ANI) July 28, 2018
पिछले हफ्ते हुए 42 लड़कियों के मेडिकल में इस बात की जानकारी मिली थी कि 29 लड़कियों के साथ रेप हुआ है. विपक्ष के दबाव की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते गुरुवार को सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.