रेलिंग तोड़ कर गड्ढे में गिरी बस,14 की मौत, 45 जख्मी

सीतामढ़ी/मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 पर औराई जा रही बस चंदन रथ शनिवार की शाम पौने छह बजे भनसपट्टी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गयी. जिसमें 14 की मौत हो गयी, जबकि 45 से अधिक यात्री जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गयी. जख्मी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही सीतामढ़ी डीएम राजीव रौशन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये थे. देर रात तक 11 शव की पहचान हो चुकी थी. मृतकों में आठ पुरुष व छह महिलाएं थीं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.

दो दिन पूर्व ही बस पर नये चालक की लगायी गयी थी ड्यूटी
बताया जाता है कि चंदन रथ बस रोज बैरिया से औराई के लिए जाती है. दो दिन पूर्व ही बस पर नये चालक की ड्यूटी लगायी गयी थी. बस शनिवार की शाम सवा चार बजे बैरिया से खुली थी. बस पर 60 से अधिक लोग सवार थे. ज्यादातर दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर थे. रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के भनसपट्टी पुल के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया. बस रेलिंग तोड़ते हुए पलट गयी. पुल से करीब बीस फुट नीचे गिरने से बस में सवार दर्जनों यात्री दब गये. मौके पर कोहराम मच गया. सवा छह बजे के करीब क्रेन से बस को उठाया गया, जिसमें से दस शव को बाहर निकाला जा सका था. मौके पर रुन्नीसैदपुर व औराई थाने की पुलिस मौजूद थी. एनएच पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. एनएच 77 पर 22 दिन के दौरान यह दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है,इधर, पुलिस को छानबीन में पता चला कि बस मीनापुर के रामपुरहरि गांव के संतोष कुमार चौधरी के नाम से है.

बार-बार चालक फेंक रहा था थूक
एसकेएमसीएच में भर्ती औराई थाना क्षेत्र के खेतलपुर निवासी कहकशां प्रवीण अपने डेढ़ माह के पुत्र का खतना कराने शहर आयी थी. उसके साथ उनकी मां भी थी. उसने बताया कि चालक ने गुटखा खा रखा था. वह बार-बार खिड़की से सिर निकाल कर थूक फेंक रहा था. पुल पर बने सड़क पर गड्डा था. पुल पर पहुंचते ही उसने थूक फेंका, इसी बीच सामने से एक बस के आने पर चालक का बस पर से नियंत्रण खो गया. बस पुल से नीचे पलट गयी. चालक ने ही उसे निकाला, लेकिन मां को निकालने के लिए बोली तो वह भाग चला.

कमिश्नर व आइजी पहुंचे एसकेएमसीएच
भीषण हादसे की सूचना मिलते ही तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर एचआर श्रीनिवास व जोनल आइजी सुनील कुमार एसकेएमसीएच पहुंच गये. दोनों अधिकारी खुद जख्मी लोगों के इलाज पर नजर रख रहे थे.

12 शव का एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम
डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 12 शव का एसकेएमसीएच और दो शव का सीतामढ़ी में पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक की सही पहचान कर एंबुलेंस से उनका शव व चार-चार लाख का चेक उनके परिजनों के हवाले किया जायेगा.

शनिवार को ही हुआ था धर्मपुर हादसा
मीनापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर में भी शनिवार को यानी 24 फरवरी को बोलेरो से नौ स्कूली छात्रों की कुचल कर मौत हुई थी. यह घटना भी एनएच 77 पर हुई थी.

इनकी हुई मौत
राम विनय चौधरी, पूर्व शिक्षक, डुमरी, कटरा
सादरा खातून, नया गांव , औराई
जेबरी देवी, नया गांव परसामा, औराई
नइमा खातून उर्फ अजमेरी, औराई
शमीम उर्फ दारोगा,(पंच सदस्य) आलमपुर सिमरी
आशा देवी, बनवासपुर, औराई
विनोद राय, बनवासपुर
धर्मेंद्र महतो, चंगेल
मो शमीम, ससौली
गिरिश शर्मा, बलुआ
नरेश महतो, चंगेल कटरा
एक अज्ञात महिला
दो अज्ञात पुरुष

यह है जख्मी
कुंदन कुमार, रतवारा, औराई
हरिशंकर
सुधाकर मिश्रा
कहकशां प्रवीण, खेतलपुर, औराई
सबिस्ता प्रवीण
रौशन खातून
रम्या खातून
यासमीन, बरैठा, औराई
मो बेदाल, डुमरी, कटरा
अनिता देवी
मो सयूब, धोबौली,कटरा
मरीछन पासवान
अरप्रीत
इश्वर यादव

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थानान्तर्गत भनसपट्टी के निकट बस पलटने से लोगाें की हुई माैत पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. उन्होंने इस हादसे में मृत हुए लोगों के परिवार काे अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने शाेक संतप्त परिवाराें काे दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगाें के समुचित इलाज का निर्देश दिया है अौर घायल लोगाें के शीघ्र स्वस्थ हाेने की भी कामना की है.

दुर्घटना पर उपमुख्यमंत्री ने जताया दुख
सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में हुई बस दुर्घटना में 10 यात्रियों की मौत पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गहरा दुख व संवेदना व्यक्त किया है. सुशील मोदी ने कहा है कि दुर्घटना काफी भयावह है. जिसमें पुल की रैलिंग को तोड़ते हुए बस खाई में जा गिरी. घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है.

Advertise with us