स्वर्गीय भोलानाथ विज जी की स्मृति में आज चौपाल एवम विश्व हिन्दू परिषद ने उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के 150 से अधिक मंदिरों के पुजारियों एवम ग्रन्थियों का सम्मान किया और उन्हें राशन किट भेंट की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से सांसद श्री मनोज तिवारी जी थे । कार्यक्रम में अतिथि के रुप मे भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा जी और यमुना विहार विभाग के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक माननीय अरूण शर्मा जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के संयोजक चौपाल के डायरेक्टर और विधायक श्री जितेंद्र महाजन ने इस कोरोना काल में चौपाल द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों का उल्लेख किया तथा दिल्ली सरकार से मन्दिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रन्थियों के लिए भी मासिक वेतन और सहायता करने की मांग की । माननीय सांसद मनोज तिवारी जी ने अपने वक्तव्य में चौपाल द्वारा किये जा रहे कार्यों की भरपूर सराहना की साथ ही साथ उन्होंने विश्वास दिलाया कि वर्ष के अंत तक केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था कर दी गई है। सांसद जी ने इस संकटकाल में उत्तर पूर्वी क्षेत्र के गुरुद्वारों और मंदिरों द्वारा की जा रही सेवा की भी सराहना की और कहा कि इस कोरोना के विरुद्ध जंग में हम सब मिलकर लड़ रहे हैं और हम सभी मिलकर कोरोना को हराएंगे ।
दिल्ली प्रदेश के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा जी ने कहा कि हमें इस कठिन समय में एक दूसरे की मदद करनी है और किसी भी परिवार को इस संकट काल मे अकेला नही छोड़ना है। माननीय विभाग संघचालक अरुण शर्मा जी ने इस प्रकार के कार्यक्रमो की सराहना की । कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष जगबीर गौर, निगम पार्षद सुमनलता नागर , अजय शर्मा , रीना माहेश्वरी , मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह , रितेश सूजी , अनिल कटारिया ,चन्द्र प्रकाश शर्मा भी उपस्थित थे ।