भोजपुरी गीतों की नामचीन गायिका और भोजपुरी संगीत को ख्याति देने वाली कल्पना पटवारी ने गुरुवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली है. गुरुवार को पटना में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में कल्पना ने बीजेपी ज्वाइन की.
कल्पना ने पिछले साल दिए गए इंटरव्यू में ही बीजेपी ज्वाइन करने के संकेत दिए थे, जिस पर आज उन्होंने खुद ही मुहर लगा दी. मूल रूप से असम की रहने वाली और 10000 से ज्यादा गीतों को आवाज दे चुकी कल्पना ने हाल में ही भिखारी ठाकुर और बापू के चंपारण सत्याग्रह को लेकर डॉक्यूमेंट्री भी बनाई है.
कल्पना ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, रवि शंकर प्रसाद, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आदि नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की.
कल्पना पटवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और उनकी विचारधारा से काफी प्रभावित हैं.
कल्पना असम से हैं जहां अभी बीजेपी की सरकार है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता होने के नाते वो बीजेपी के लिए काम करेंगी.