
बिहार अपडेट: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के महानायक रवि किशन पटना एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें देखने के लिए एयरपोर्ट पर भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल, रवि किशन आज पटना के बापू सभागार में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान से सेलिब्रिटी टॉक शो में बातचीत करेंगे और उनसे पूछेंगे कई गहरे सवाल। इसको लेकर रवि किशन एयरपोर्ट पर एक्साइटेड नजर आये। बता दें कि कुछ देर बार शाहरूख खान भी आने वाले हैं, इसलिए पटना पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। भव्य कार्यक्रम में सुनील कपूर ने लॉन्च की अपनी नई किताब ’पूनम का चांद’
Video Player
00:00
00:00
वहीं, एयरपोर्ट पर रवि किशन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा शाहरूख खान की जमकर तारीफ की और कहा कि बॉलीवुड के किंग खान को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। वे भारतीय सिनेमा के महान अभिनेताओं में से एक है। खास करे वे रोमांस कि किंग हैं, जिनके फैंस हर वर्ग से आते हैं। खासकर लड़कियां आज भी उनकी दीवानी है। इन सबसे इतर वे बेहतर अभिनेता, शानदार पर्सानालिटी के मालिक और जवां दिल इंसान हैं।यो यो हनी सिंह की हुई वापसी,आया नया गाना ‘मखना’
उन्होंने कहा कि आज का दिन पटना के लिए बेहद खास होने वाला है, जब खुद किंग ऑफ रोमांस पटना की धरती पर आयेंगे। यह मेरे लिए ऑनर की बात है कि मैं टॉक शो को मॉडरेट करूंगा और शाहरूख खान से चटपटी बातों करूंगा, वो भी पटना की प्यारी जनता के सामने। आम्रपाली को गांव वालों ने क्यों समझा गलत