फ़िल्म ‘ग़ज़ब क प्यार’ का इंतज़ार अब ख़त्म हो चूका है। फ़िल्म 19 जनवरी से बिहार तथा झारखण्ड में रिलीज़ हो रही है इस पर फ़िल्म के लीड ऐक्टर विनोद मौर्या ने कहा की- चुकी यह मेरी पहली फ़िल्म है तो इस फ़िल्म के परफॉरमेंस से आगे के और कईरास्ते खुलेंगे। इसलिए इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं। रिलीज़ की तारीख बहुत नजदीक आ चुकी है इसलिए फ़िल्म को लेकर उत्सुकता बढती जा रही है। बहुत सोच-समझकर- इस फिल्म को लिखा हूँ। आजकल अपने ही घर में लोग चैन से नहीं रह पाते और इस फिल्म में एक परिवार को दूसरे परिवार से जोड़ा गया गया है ताकि समाज में एकता और प्यार को बढ़ावा मिले।
फ़िल्म सामाजिक मुद्दे पर बनी है । इसमें दर्शको को पारिवारिक प्यार के साथ फुल कॉमेडी और फुल ऐक्शन देखने को मिलेगा। पारिवारिक तथामनोरंजक है और सभी वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी। उम्मीद है की दर्शक कहानी को अपने आप से जोड़ पाएंगे और फ़िल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी। आप सब 19 जनवरी से बिहार तथा झारखण्ड के अपने नज़दीकी सिनेमाघरों फ़िल्म ग़ज़ब क प्यार देखें। एकदिन सब लोग नए होते और उन्हें पुराना, दर्शक ही बनाते हैं। तो हम भी दर्शको का प्यार और आशीर्वाद पाने की आश लगाए बैठे हैं और मुझे सिर्फ उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है की मेरे प्यारे दर्शक हमारी फिल्म को भरपूर प्यार और आशीर्वाद देंगे।
फ़िल्म के मुख्य कलाकार विनोद मौर्या, सौरभ गुप्ता, तृप्ति राजपूत परमार, दामिनी ठाकुर, हर्षिता श्रीवास्तव, पप्पू यादव, चंद्रकांत यादव, नज़र अब्बास आज़मी, सुनील चौधरी, अवकाश यादव, इला पांडेय, नीलम पांडेय इत्यादि हैं। फ़िल्म का निर्देशन रजनीश नेकिया है। फ़िल्म ‘विश्वकेतु एंटरटेनमेंट प्रा. लि.’ के बैनर तले बनी है। इस फ़िल्म का डिस्ट्रीब्यूशन सरगम फ़िल्म्स कर रही है। इस फ़िल्म का पि.आर.ओ. संजना सिनेग्लोबल है। फ़िल्म का म्यूज़िक टीम फ़िल्म भोजपुरी ने लॉन्च किया है। गीतकार अजय वर्मा, चित बहाल अंजाना कवि तथा अनीश जहां अनीश ,सिंगर उदित नारायण, खुशबू जैन, अलका झा, रोहित रूद्र, रिशु सिंह तथा उज्जवल पांडे तथा संगीतकार अजय वर्मा हैं। कहानी विनोद मौर्या ने तथा डायलॉग प्रदीप गुप्ता ने लिखा गया है। कोरियोग्राफी रामदेवन, सागर खान तथा सरफराज खान ने किया है।
Watch Video Here………….