भोजपुरी फिल्मों के एक और सुपरस्टार पवन सिंह ने भी भाजपा का दामन सोमवार को थाम लिया है. भाजपा मुख्यालय में सोमवार को उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. मनोज तिवारी और रविकिशन के बाद पवन सिंह तीसरे ऐसे भोजपुरी सुपरस्टार हैं, जिन्होंने भाजपा का दामन थामा है. भाजपा कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में पवन सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा नेताओं ने पवन सिंह को पार्टी चिह्न का गमछा देकर उन्हें पार्टी में शामिल किया.
इस मौके पर पवन सिंह ने कहा कि वह पार्टी में नेता बनने के लिए नहीं, बल्कि कार्यकर्ता बनने के लिए आये हैं. बता दें कि पवन सिंह ने त्रिदेव, पवन पुरबइया, एक दूजे के लिए, संग्राम, जिद्दी, सरकार राज, गदर, सत्या, तेरे जइसा यार कहां, चैलेंज समेत कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों का मन मोहा है. पवन सिंह की पवन राजा, अर्जुन पंडित और लुटेरे फिल्में जल्द ही रिलीज होनेवाली हैं.