नई दिल्ली. महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव कमेटी (रजि.) दिल्ली प्रदेश ने वाल्मीकि समाज के प्रबुद्ध जनों एवं श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा दिल्ली (रजि.) के पदाधिकारियों के साथ परिचर्चा की. आगामी 9 अक्टूबर 2022 को ऐतिहासिक लाल किले से भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर निकाले जाने वाली भव्य शोभायात्रा में समाज से सभी लोग आपस में जुड़ें तथा समाज में समरसता का भाव दृढ हो इस ध्येय के साथ सभी ने संकल्प लिया.
इस अवसर पर श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा दिल्ली प्रान्त के अध्यक्ष भूषण लाल जी पाराशर ने बताया की जनकपुरी के सी-3 में भगवान राममंदिर में भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा द्वारा लगाई गई है. जो योगदान भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण के रूप में सारे हिन्दू समाज के साथ विश्व को दिया है उसके लिए सभी उनके ऋणी रहेंगे. यह वर्ष बहुत महत्वपूर्ण है की अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बड़े संघर्षों के बाद उनका मंदिर बन रहा है. हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए वाल्मीकि समाज की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहती है. हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में वाल्मीकि समाज सदैव आगे आकर खड़ा होता है. उन्होंने सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा की ओर से भगवान वाल्मीकि जन्मोत्सव शोभायात्रा के लिए धन राशि प्रदान करने की घोषणा करते हुए भेद-भाव समाप्त कर हिन्दू समाज को संगठित होने के लिए आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा व गुणगान केवल वाल्मीकि समाज के लोगों का ही काम नहीं होना चाहिए क्योंकि वो तो सम्पूर्ण समाज के हैं इसलिए उनकी शोभायात्रा में सम्पूर्ण समाज को योगदान करना चाहिए.
भगवान वाल्मीकि जन्मोत्सव कमेटी दिल्ली प्रदेश के प्रमुख महासचिव श्री प्रमोद ने बताया कि हम सनातनी हैं इकट्ठे हैं तो हमारे पर्व भी इकट्ठे हैं. वाल्मीकि समाज के बंधुओं का समाज एवं मंदिरों में स्वागत सत्कार होना शुरू हुआ है. उन्होंने कहा अब नई पहल देखने को मिली है दिल्ली के झंडेवाला मंदिर में वाल्मीकि समाज के लोगों का स्वागत सत्कार हुआ है. यह एक अच्छी शुरुआत है.
श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं करोलबाग जिला संघचालक श्री अशोक सचदेवा ने बताया कि वाल्मीकि जयंती पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा में सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा व विभिन्न धार्मिक संस्थाओं का हर प्रकार का सहयोग रहता है, जो आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा द्वारा निकाली जाने वाली राम नवमी की शोभायात्रा में भी भगवान वाल्मीकि जी की झांकी पहले से शामिल की जाती रही है. पूर्व की भांति भगवान वाल्मीकि जी की इस बार होने वाली भव्य शोभायात्रा में सभी तरह का सहयोग भगवान वाल्मीकि जन्मोत्सव कमेटी दिल्ली प्रदेश को दिया जाएगा.
कार्यक्रम के समापन पर भगवान वाल्मीकि जन्मोत्सव कमेटी दिल्ली प्रांत की ओर से श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा दिल्ली को शोभायात्रा के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया गया. यह शोभा यात्रा 9 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे ऐतिहासिक लाल किले से चलकर मंदिर मार्ग स्थित प्राचीन वाल्मीकि मंदिर में संपन्न होगी. शोभा यात्रा से पूर्व ऐतिहासिक लाल किला मैदान में भगवान वाल्मीकि जन्मोत्सव हेतु मंच पर कार्यक्रम रहेगा.
इस अवसर पर श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा दिल्ली प्रान्त के अध्यक्ष भूषण लाल जी पाराशर, स्वदेश चड्डा, बलबीर जी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे, भगवान वाल्मीकि जन्मोत्सव समिति के महासचिव नरेश बहोत, अध्यक्ष मनोज सांगवान, संरक्षक अनिल पिहाल, प्रमुख महासचिव प्रमोद कक्कड़, रोहित ढिलोड़ एवं अन्य सदस्य सम्मिलित हुए.