अशोक चौधरी बने बिहार जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष

बिहार अपडेट- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अशोक चौधरी की नियुक्ति की है। एस अवसर पर अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि जदयू संगठन के शीर्ष नेतृत्व एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नीतीश कुमार जी द्वारा मुझे बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, मैं इस विश्वास के लिए जदयू परिवार का हृदयतल से आभार व्यक्त करता हूं। मैं बिहार की जनता एवं पार्टी संगठन को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जो जिम्मेदारी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा मुझे सौंपी गई है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वाहन करूंगा। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमने जिस बेहतर एवं विकसित बिहार का स्वप्न देखा है उसे पूर्ण करने के लिए पूर्व की भांति ही सदैव दृढसंकल्पित रहूंगा।मुझे बिहार की जनता की सेवा और विकास का जो कर्तव्य मिला है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। मैं पुनः जदयू परिवार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नीतीश जी को मुझमें विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देता हूं।जय हिंद जय भारत जय बिहार।

Advertise with us