बिहार अपडेट: अनुपम खेर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा में अनुपम खेर ने लिखा है कि काम संबंधी कमिटमेंट के चलते 2018-19 में करीब नौ महीनों तक उन्हें अमेरिका में रहना होगा। इसलिए वह अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि राठौड़ ने खेर का इस्तीफा स्वीकार करते हुए इस अग्रणी संस्थान को उनकी सेवाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है।
बता दें, अनुपम खेर को अक्टूबर 2017 में फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। अनुपम खेर ने जून 2015 में एनडीए सरकार द्वारा नियुक्त गजेंद्र चौहान की जगह ली थी। FTII के चेयरमैन का कार्यकाल 3 साल का होता है।
I thought nationalist love their country. You proved me wronged. U preferred to work "international".
— Thangboi Mate (@mate_thangboi) October 31, 2018
हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स अनुपम खेर के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह अनुपम खेर, इंटरनेशनल असाइनमेंट के चलते आपने देश की जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया। अब कहां गई आपकी देशभक्ति। वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- देश जाए भाड़ में हम अपने जुगाड़ में। यूजर अनुपम खेर के इस्तीफे के साथ ही उनकी राष्ट्रीयता से लेकर उनके काम-काज पर भी सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक पूछ लिया- लोकसभा की तैयारी के लिए इस्तीफा दे दिया क्या?
You have left National assignment for International assignments. Good job . What a example.
— Pankaj Kumar (@pankajgeit14) October 31, 2018
एक यूजर ने अनुपम खेर के इस्तीफे पर तंज कसते हुए लिखा- अच्छा हुआ आपने इस्तीफा दे दिया। आपको ये काम बहुत पहले ही कर देना चाहिए था। एक यूजर ने लिखा- दूसरों की राष्ट्रीयता सिखाने वाले पैसों के लिए काम करते हैं। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स को अनुपम खेर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ करने पर भी घेर रहे हैं।
Great to know,
You must had resign much before because of your hectic busy schedule!— Khushruzzaman(KñFãŽ) (@khushruzzaman) October 31, 2018