एन्टी हीरोज ग्रुप ने बाढ़ पीड़ितों के लिए शुरू किया राहत शिविर

सद्कर्मो में हमेशा अग्रसर रहने वाले भोजपुरिया खलनायको के ग्रुप एन्टी हीरोज ने बाढ़ पीडितो की सहायता के लिए बिहार में राहत शिविर लगाया है । उस शिविर में राहत सामाग्री वितरण का जिम्मा ग्रुप के सदस्य सोनू पांडे के कंधों पर है । ग्रुप के सदस्य आपस मे चंदा इकट्ठा कर इस शिविर का संचालन कर रहे हैं ।

img-20170901-wa0085

उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व व्हाट्सएप्प पर एन्टी हीरोज ग्रुप नाम से खलनायक संजय पांडे ने शुरुआत की थी । ग्रुप में सभी खलनायको को शामिल किया गया है । समय समय पर ग्रुप द्वारा सामाजिक कार्य मे भी हिस्सा लिया जाता है ।

img-20170901-wa0089

कुछ दिन पहले ही ग्रुप के सदस्य जय सिंह की पहल पर सदस्यों ने भोजपुरी फ़िल्म जगत के मेकअप आर्टिस्ट सुरेंद्र प्रसाद की बीमारी के इलाज के लिए पैसा इकट्ठा कर दो महीनों की दवा के अलावा लगभग 50 हजार रुपये नकद भी प्रदान किया था । बिहार में आये विनाशकारी बाढ़ को लेकर भी एन्टी हीरोज ग्रुप काफी चिंतित है । उन्होंने ग्रुप में ही पैसा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है जिससे राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है ।

Advertise with us