नई दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय कलाकारों के लिए हमेशा के लिए खास रहा है और आज दिल्ली में 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हुई, जिसमें देशभर के कलाकारों के नाम की घोषणा की गयी। दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में तान्हाजी द अन संग वारियर के लिए अजय देवेगन और Soorari pottru के लिए सूर्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का और अपर्णा बालामुरली को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है।
अजय देवगन के लिए उनकी यह फिल्म कई तरह से काफी खास है। यह अभिनेता के करियर की 100वीं फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन ने मराठा अस्मिता को दिखाया था। फिल्म में अजय देवगन ने बहादुर सुभेदार तन्हाजी मालुसरे का किरदार निभाया था, जो मराठा साम्राज्य को फिर से हासिल करने के लिए क्रूर मुगल सरदार उदयभान सिंह राठौर (सैफ अली खान) के खिलाफ खड़ा होता है। इस फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
पुरस्कार के लिए नाम घोषित होने के बाद अजय देवगन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा…
मैं ‘तन्हाजी-द अनसंग वॉरियर’ के लिए 68वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में सूर्या के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के लिए उत्साहित हूं। सूर्या को ‘सोरारई पोट्रु’ के लिए यह पुरस्कार मिला है। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। सबसे बढ़कर मेरी क्रिएटिव टीम, दर्शकों और मेरे प्रशंसकों का शुक्रिया करना चाहूंगा। साथ ही अपने माता-पिता और ईश्वर को उनके आशीर्वाद के लिए भी आभार व्यक्त करता हूं। मेरी ओर से अन्य सभी विजेताओं को भी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई।’
ये अजय देवगन को मिला तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है.