वायु सेना (IAF)
बिहार अपडेट-
एयर मार्शल BBP सिन्हा को राष्ट्रपति द्वारा परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया. एयर मार्शल BBP सिंन्हा इंडियन एयर फोर्स में कई ज़िम्मेदारियों को कुशलता पूर्वक निर्वाहन कर चुके है. उनकी इन्ही सेवाओं के लिए उन्हे परम विशिष्ट सेवा पदक देकर सम्मनित किया गया.
जून 1979 में उन्हें भारतीय वायुसेना के प्रशासन शाखा में कमीशन किया गया था. आपने एयर ऑफिसर इंचार्ज एडमनिस्ट्रेशन (AOA) इंडियन एयर फोर्स के रूप में पदभार पर कार्य करने से पहले, वायु मुख्यालय में महानिदेशक (works & Ceremonials) का दायित्व भी संभाला.
35 साल से अधिक फैले अपने कैरियर के दौरान बीबीपी सिन्हा ने अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों को सफलतापूर्वक संभाला. आप प्रधान निदेशक (वेतन, पेंशन एवं विनियम) वायुसेना मुख्यालय, मुख्यालय पश्चिमी वायु कमान, भारतीय वायु सेना में वरिष्ठ अधिकारी प्रभारी प्रशासन (SOA) में दो प्रमुख उड़ान ठिकानों पर,हैं कई महत्वपूर्ण नियुक्तियों में तैनात रहे.
अापको आपकी कार्यकुशलता के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक (AVSM) भी सम्मानित किया गया है. आपको चीफ ऑफ एयर स्टाफ द्वारा 2001 में और दो बार एयर आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वर्ष 1994 और 1997 में उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना मिल चुकी है.