बिहार अपडेट: केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी भारतीय सेंसर बोर्ड ने अर्से के बाद किसी भोजपुरी फिल्म को यू–सर्टिफिकेट दिया है। जी हाँ, सेंसर बोर्ड ने रानी चटर्जी और रीतेश पांडेय की फिल्म ‘रानी वेडस राजा’ को यू–सर्टिफिकेट दिया है। रवि किशन शादी की सालगिरह मनाने पहुंचे बैंकाक
इसके बाद फिल्म के निर्देशक प्रशांत कुमार गिरी ने खुशी जाहिर करते हुए सेंसर बोर्ड का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हमने एक बेहद अच्छी फिल्म बनाई है, जिस पर मुहर अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने भी मुहर लगा दी है। इसलिए हम चाहते हैं कि हमारी फिल्म को राज्य सरकार भी देखे और फिल्म को टैक्स फ्री करे। निरहुआ, पवन और खेसारी लाल की फिल्में देखना पसंद नहीं करती- रानी चटर्जी
अब हमें विश्वास हो चला है कि जाते हुए साल की यह सबसे बड़ी हिट फिल्म होगी, जो सफलता के हर पैमाने पर सराहनीय होने वाली है। साथ ही बताया कि फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है, जिसे लोगों ने बहुत कम समय में 1,509,755 बार देखा।
2 साल तक यूट्यूब पर नहीं रिलीज़ होगी दबंग सरकार मालूम हो कि सेंसर बोर्ड यू–सर्टिफिकेट उन्हीं फिल्मों को देती है, जिसे हर वर्ग के लोग देख सकते हैं।भोजपुरी फिल्में तो लंबे वक्त से इस सर्टिफिकेट से दूर ही रहे हैं।