बिहार अपडेट- सुशांत सिंह राजपूत की हत्या या आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में जिस तरह से अब लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है उससे सुशांत के फैंस में निराशा है। अभी वर्तमान में जिस तरह से संजय राउत ने सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रही कंगना रनाउत के लिए, ‘हरामखोर लड़की’ कह कर संबोधित किया है उससे भी शिवसेना नेता के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। जाने अनजाने ये मामला अब बिहार में चुनावी मुद्दा भी बनता जा रहा है।
जिस प्रकार से महाराष्ट्र सरकार ने शुरू से इस मामले में जांच को भटकाने का प्रयास किया है उससे इस मामले में लगातार आदित्य ठाकरे की संलिप्तता होने की आशंका सामने आ रही है जबकि संजय राउत के द्वारा इस मामले पर लगातार सुशांत और बिहारियों पर बयान दिए जा रहे है । इसी के विरोध में आज राजधानी के कारगिल चौक पर सुशांत के समर्थकों ने आदित्य ठाकरे के पोस्टर जलाये और आदित्य ठाकरे को अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की।