बिहार अपडेट पटना : बिहार की प्रतिभाओं की कद्र अब वैश्विक मंच पर भी होने लगी है। पटना की बुद्धा कॉलोनी के निवासी आदर्श कुमार ऐसे ही छात्र हैं, जिनको गूगल ने एक करोड़ का पैकेज दिया है। आदर्श आईआईटी रुड़की के सत्र 2014-18 के मैकेनिकल ब्रांच के छात्र हैं। आदर्श गूगल के म्यूनिख ( जर्मनी) स्थित आॅफिस में अगस्त से अपना कार्य आरंभ करेंगे। आदर्श के पिता वीरेंद्र शर्मा एडवोकेट हैं, वहीं मां अनीता शर्मा हाउसवाइफ हैं. जबकि, छोटा भाई अमनदीप आईआईटी पटना से मेकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहे हैं.
अपनी प्रारंभिक शिक्षा पटना से पूरी करने के बाद वो आई आई टी रूड़की पंहुचे। यहां उनका दाखिला मेकेनिकल इंजिनियरिंग में हुआ। आदर्श की रुचि प्रोग्रामिंग में थी इसलिए उन्होंने प्रोग्रामिंग को नही छोड़ा। आदर्श कंपीटिटिव प्रोग्रामिंग पर ज्यादा फोकस करते थे। वो निरंतर कंपीटिशन में हिस्सा लेते प्रोग्रामिंग से ही ताल्लुक रखते थे। इनमें भाग लेने से उन्हें गूगल का इंटरव्यू पास करने में बहुत लाभ हुआ।
आदर्श की सफलता उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो अपने सपनो को पूरा करना चाहते हैं। आदर्श की सफलता से ये सीख मिलती है जिस काम को करने में मन लगता हो उसे ही करना चाहिए।