सृजन घोटाले के 17 अभियुक्त आज कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे पटना, सीबीआई कोर्ट में पेशी आज

सृजन घोटाले का करीब 2 माह होने जा रहा हैं. अब तक 1400 करोड़ के इस घोटाले में कुल 18 लोग गिरफ्तार हुए थे, जिनमे से एक कि विवादास्पद मौत हो चुकी है. यह केस पिछले एक माह 10 दिन से सीबीआई देख रही है. सो सभी 17 अभियुक्तों को आज सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. जेल से सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार देर शाम उन्हें विशेष पुलिस अभिरक्षा में पटना के लिए रवाना कर दिया गया था.

ज्ञात हो कि सेंट्रल जेल में सृजन के 14 अभियुक्त और केम्प जेल में 3 अभियुक्त थे. केम्प एवम सेंट्रल जेल के सुप्रिटेंडेंट ने बताया कि न्यायालय ने सीबीआई कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट के आलोक में पटना ले जाने की अनुमति प्रदान कर दी थी. सीबीआई कोर्ट ने आरसी केस नंबर 15/07 व 37/17 (508/017)के आरपी पंकज झा, विजय गुप्ता, सुधांशू दास, अशोक कुमार एवं हरिशंकर उपाध्याय के खिलाफ प्रोक्सन वारंट जारी किया गया था, इसी प्रकार आरसी केस नंबर13/07 व 35/017 (500/017) में वंसिधर झा, राकेश कुमार झा, सरिता झा, अजय पांडेय, प्रेम कुमार, राकेश कुमार यादव, अरुण कुमार, एवम अरुण कुमार सिंह को रिमांड किया गया है.

सीबीआई कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद जेल प्रशासन ने एसएसपी मनोज कुमार से सुरक्षा की अपील की. इसे दखते हुए मनोज कुमार ने कल देर शाम आरोपितों को पटना ले जाने के लिए बीएमपी व सैफ जवान सहित महिला पुलिस साथ ही चार ऑफिसरों की भी तैनाती की गई थी. कुल मिलाकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था थी. आज सीबीआई कोर्ट में सुनवाई होगी, उसके बाद सभी अभियुक्तों को बेउर जेल भेज दिया जाएगा.

Advertise with us