नेपाल बॉर्डर से सटा बिहार का मधुबनी जिला जो अपनी मधुरवाणी के साथ ही मधुबनी पेंटिंग्स के लिए भी विश्व भर में प्रसिद्ध है. यहां के रेलवे स्टेशन की दीवारें भी खूबसूरत मधुबनी पेंटिंग्स की चटख रंगों से दमक रही हैं.
लगभग 6 महीने पहले मधुबनी रेलवे स्टेशन की दीवारों को मधुबनी पेंटिंग से सजाकर सुंदर रूप दिया गया था. नतीजा ये हुआ कि पूरे देश में मधुबनी रेलवे स्टेशन को दूसरा सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन का खिताब मिला.
ये सब संभव हो पाया मधुबनी पेंटिंग्स के करीब दो सौ उन कलाकारों की बदौलत,जिन लोगों ने बगैर किसी मेहनताने के मधुबनी रेलवे स्टेशन को सजाने संवारने में दिन रात एक कर दिया था.
इन्हीं कलाकारों में से पांच कलाकारों को दिल्ली बुलाकर रेल मंत्री ने गुरुवार को दिल्ली में सम्मानित किया. समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आरके जैन के मुताबिक मधुबनी स्टेशन को साफ-सफाई और सुंदरता में देश भर में दूसरे स्थान पर लाने में करीब दो सौ कलाकारों का खास योगदान रहा है.
डीआरएम का कहना है कि अशोक पासवान,सुषमा मिश्रा,उमा कुमारी झा,निभा कुमारी और निशा कुमारी को दिल्ली बुलाया गया था,ये पांच कलाकार बाकी सभी कलाकारों के प्रतिनिधि के तौर पर रेल मंत्रालय में सम्मानित हुए.
एक और खास बात ये है कि मधुबनी रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई और इसकी साज-सज्जा को बनाए रखने को लेकर भी रेल प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है और इसी मकसद से रेलवे ने स्टेशन की साफ-सफाई के लिए सुलभ इंटरनेशनल सोसायटी के साथ करार करने का सर्कुलर जारी किया है.
मधुबनी स्टेशन की पहचान गंदगी और बदहाली की थी लेकिन लोगों के प्रयास से स्टेशन का कायाकल्प हुआ. अक्टूबर 2017 से शुरु हुआ पेंटिंग करीब 18 हजार वर्गफुट में पूरा किया गया है.