बिहार के शिवहर जिला में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ।

बिहार अपडेट , बिहार के शिवहर जिला मे 21 जून 2018 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़ के भाग लिया जिसमे जिला संसद रामा देवी, डीएम अरशद अजीज और विधायक सरफुदीन ,एसपी संतोष कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार उर्फ राजू जी, पतंजलि योग समिति के सुभाष चन्द्र गुप्त, हरिवंश सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, डा राम बहादुर गुप्ता और भाजपा युवा मोर्चा केअध्यक्ष नीरज सिंह चौहान, जैसे बड़े बड़े लोगो ने भी भाग लिया गुरुवार को सुबह नवाब हाई स्कूल मे ये कार्यक्रम मनाया गया ।

db6b1cf2-261c-4414-88c4-4f2277688225d835e5c0-9140-4c21-9198-91a9ffe64c14

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी ।

23a1c629-7e0b-4030-8965-68c349a39c3f

 

 

“योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।”
नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र महासभा

 

संवाददाता
कैन्हया कुमार, शिवहर

 

Advertise with us