बिशारद बस्नेत फ़िल्म “न यता न उता” के मेकिंग में व्यस्त,हिंदी में भी करेंगे रीमेक

बिशारद बस्नेत आज कल नेपाली फ़िल्म “न यता न उता” की मेकिंग में व्यस्त हैं। अभी फ़िल्म की शूटिंग नेपाल में काफी ज़ोर शोर से चल रही है। इसके बाद फ़िल्म का अगला शेड्यूल लंदन में पूरा किया जाएगा। इस फ़िल्म को तंत्रालय फ़िल्म्स के बैनर तले बनायीं जा रही है। जिसके निर्देशक बिशारद बस्नेत और मिराज रोशन हैं।  इस फ़िल्म के निर्माता तंत्रालय फ़िल्म्स तथा हाईलाइट्स नेपाल है। यह एक फुल एंटरटेनिंग कॉमेडी फ़िल्म है जिसकी शूटिंग नेपाल में चल रही है।
na-yata-na-uta
फ़िल्म के मुख्य कलाकार मिराज रौशन, समीर मणि दीक्षित, रीचा शर्मा, चुलथीम गुरुंग, रविंद्र झा, बुद्धि तमांग, नम्रता सापकोटा, सिल्शा जिरेल, बिशारद बस्नेत, कमल मणि नेपाल, किशोर भंडारी, राज राम पौडयाल, किरण चामलिंग, नमिता घीसिंग, जीवन भटराई, इत्यादि हैं। फ़िल्म लेखक मिराज रौशन और अभिमन्यु निरबि हैं। वहीँ फ़िल्म के डी.ओ.पि. आरोन हैं। भारत में, इस फ़िल्म का पि. आर. संजना सिनेग्लोबल है।
bisharad
निर्देशक बिशारद बस्नेत ने बताया की ‘न यता न उता’ मिड लाइफ क्राइसिस पर आधारित है। पैतालीस साल के उम्र के दो बन्दे हैं जो लंदन में रहते है। ये दोनों अपने जीवन में असफल हैं और अपने जीवन में ख़ुशी के लिए उन्हें जीवन साथी की ज़रुरत है जिसकी तलाश में वो नेपाल आते हैं। इस प्रकार कहानी आगे बढती हुयी कई मोड़ लेती है। कहानी की कई ट्विस्ट और टर्न से गुजरते हुए हैप्पी एंडिंग होती है। यह पूर्ण रूप से कमर्शिअल कॉमेडी फ़िल्म है। जिसमे दर्शको के लिए एंटरटेनमेंट का डबल डोज़ है। नेपाली टाइटल “न यता न उता” का हिंदी अर्थ ‘न इधर न उधर’ है।
ज्ञात हो की बिशारद बस्नेत इससे पहले मिस्टर वर्जिन नाम की नेपाली फ़िल्म बना चुके हैं। मिस्टर वर्जिन और न यता न उता के रिलीज़ के बाद बिशारद इन फिल्मों का हिंदी में रीमेक करने का प्लान कर रहे हैं जिसके लिए इंडिया के कई बड़े प्रोडक्शन हाउस से इनकी बात-चित चल रही है। और ये प्रोडक्शन हाउस इसमें इंटेरेस्ट भी दिखा रहे हैं क्योंकि इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट अपने आप में काफी मज़बूत व शानदार है। अगर सबकुछ योजना के अनुसार रहा तो हिंदी रीमेक 2019 के शुरुवात में फ्लोर पर जाएगी।

Advertise with us