यश कुमार स्‍टारर फिल्‍म ‘नागराज’ का ट्रेलर यू-ट्यूब के टॉप 10 ट्रेंडिंग क्‍लब शामिल  

 

dae3de9d-b44c-4e0e-8e7f-75d06109ec6b

पिछले साल आई भोजपुरी फिल्‍म ‘कसम पैदा करने वाले की’ के बाद एक बार फिर एक्शन आइकन यश कुमार का जलवा उनकी आने वाली फिल्‍म ‘नागराज’ के जरिये देखने को मिल रहा है। इस फिल्‍म का ट्रेलर 48 घंटे पहले इंटर 10 म्‍यूजिक भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जो अब यू-ट्यूब के टॉप 10 ट्रेंडिंग क्‍लब में शामिल हो गया है। ‘नागराज’ ट्रेलर को अब तक 634,042 बार देखा जा चुका है। 2016 की सुपर हिट फिल्म इच्छाधारी का सिक्‍वल है ‘नागराज’, जिसे भोजपुरिया दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है। हालांकि अभी फिल्‍म का सिर्फ ट्रेलर रिलीज हुआ है। जल्‍द ही फिल्‍म के रिलीज डेट की घोषणा भी की जायेगी।

फुल प्रफू ग्राफिकल एक्‍शन फिल्‍म ‘नागराज’ की सबसे खास बात ये है कि इसमें बड़े पैमाने पर एनिमेशन और ग्राफिक्‍स का सहारा लिया गया है। फिल्‍म के ट्रेलर में एक्‍शन आइकॉन यश कुमार और हॉट केक अंजना सिंह की केमेस्‍ट्री कमाल की नजर आ रही है। वहीं, उभरती अदाकारा पायसी पंडित भी सुपर वुमन नजर आ रही हैं। इस फिल्‍म का ट्रेलर किया गया है।

ट्रेलर लिंक : https://youtu.be/9qCNq52GBI0

बता दें कि तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘नागराज’ से ट्रेड पंडितों को काफी उम्‍मीद नजर आ रही है। उनके अनुसार, इस फिल्‍म से भोजपुरी इंडस्‍ट्री को यश कुमार के रूप में एक सुपर हीरो मिलने वाला है। हालांकि नागों की श्रृंखला में कई भोजपुरी फिल्‍में अब तक बन चुकी है, मगर उनमें तकनीकी तौर पर ‘नागराज’ बेस्‍ट है। वहीं, अभिनेता यश कुमार की मानें तो फिल्‍म ‘नागराज’ लोगों की सोच से उपर की फिल्‍म है। इसे हमने अलग और आकर्षक रूप से बनाने की कोशिश की है। हमने इसमें हॉलीवुड के तकनीशियन की मदद ली है, ताकि यह अन्‍य फिल्‍मों से काफी बेहतर लग सके। मैंने अब तक जितनी फिल्‍में की है, नागराज उसमे बेस्ट है। मुझे लगता है कि ‘नागराज’ को बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार रिस्‍पांस मिलेगा।

फिल्‍म के निर्माता दीपक शाह और निर्देशक दिनेश यादव हैं, जिनका मानना है कि फिल्म देख दर्शक अपने दांतो तले  ऊँगली दबाने को मजबूर हो जायेंगे और इस उद्योग से जुड़े लोगो को इस सिनेमा पर गर्व होगा। यह फिल्‍म सुपर से उपर है – चाहे वो कंसेप्‍ट के मामले में हो, एक्‍टिंग, गाने या वीएफएक्‍स के मामले में। वहीं, अभिनेत्री अंजना सिंह ने कहा कि इस फिल्म में काम करना मेरे लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं है। इक्कीसवी सदी में रह कर आपको नाग और सांपों वाली दुनिया में जा कर उस किरदार को निभाना किसी चैलेंज से कम नहीं है। गौरतलब है कि फिल्म के पी आर ओ सर्वेश कश्यप  हैं। फिल्‍म में यश के अलावा अंजना सिंह,पायस पंडित और सुशील सिंह नजर आएंगे। फिल्‍म के  2018 में पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी।

Advertise with us