कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा, मान सम्मान में वृद्धि होगी, वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा, आपका काम सराहा जाएगा, धन का आगमन होगा, घर परिवार में सुख शान्ति का वातावरण रहेगा, प्रेम संबंध में मधुरता बढ़ेगी, स्वास्थ्य में सुधार होगा।
सूर्यदेव को जल अर्पित करें।
वृषभ– ई,ऊ,ए,ओ,वा,वी,वू,वे,वो
कार्यक्षेत्र में आपकी दूरदर्शिता की वजह से आपको लाभ होगा, पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी, उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, घर परिवार में हँसी खुशी का वातावरण रहेगा, प्रेम संबंध में मन मुटाव हो सकता हैं।
दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
मिथुन– का,की,कू,ध,छ,के,को,ह
कार्यक्षेत्र के वातावरण में सुधार होगा, रुके हुए काम बनने शुरू हो जाएंगे, अचानक यात्रा का योग हैं, धन का निवेश सोच विचार कर करें, अन्यथा घटा हो सकता हैं, घर परिवार में सुख शान्ति का वातावरण रहेगा, प्रेम संबंध में ईगो की वजह से तनाव हो सकता है।
लक्ष्मीनारायण जी के दर्शन करें।
कर्क– ही,हू,है,हो,डा,डी,डू,डे,डो
कार्यक्षेत्र में सकरात्मक बदलाव होंगे, रूके धन की प्राप्ति होगी, करियर संबधी किसी प्रस्ताव पर सोच विचार कर निर्णय लें, व्यर्थं की यात्रा के योग है, टाल दे, घर परिवार में वातारण तनावपूर्ण हो सकता है, प्रेम सम्बंध ऊर्जा व मधुरता बढ़ेगी, स्वास्थ्य का खयाल रखे।
हनुमान चालीसा का पाठ करें।
सिंह– मा,मी,मू,मो,टा,टी,टू,टे
कार्यक्षेत्र में निवेश का जोखिम लेने से बचे, नुकसान हो सकता है, मेहनत पर भरोसा करें, उच्च अधिकारियों, वरिष्ठजनों से वाद विवाद, बहस न करें, घर परिवार में वातावरण सुखद रहेगा, प्रेम संबंध में मतभेद होने के योग हैं, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कन्या– ढो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
कार्यक्षेत्र के लिए लाभदायक सप्ताह हैं, आपकी मेहनत व लगन का सुखद परिणाम मिलेगा, परिजनों का सहयोग मिलेगा, घर परिवार में सुख शान्ति का वातावरण रहेगा, प्रेमसंबंध में मन मुटाव के योग है, वाणी पर नियंत्रण रखें।
माँ काली के दर्शन करें।
तुला– रा,री,रु,रे,ता,ती,तू,ते
कार्यक्षेत्र में वृद्धि व विस्तार के योग हैं, वरिष्ठजनो से सुख,सम्मान, सहयोग प्राप्त होगा, मन विचलित रहेगा, व्यर्थ के वाद विवाद से दूर रहें, घर परिवार में सुख शान्ति का वातावरण रहेगा, प्रेम संबंध में मधुरता बढ़ेगी, स्वास्थ्य में सुधार होगा।
कुते को दुध पिलायें।
वृश्चिक– तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू
कार्यक्षेत्र में आपके लिए गए निर्णय सार्थक सिद्ध होंगे, भाग्य का सहयोग मिलेगा, घर परिवार में सुख शान्ति का वातावरण रहेगा, प्रेम संबंध में मधुरता बढ़ेगी, चलने फिरने काम करने में सावधानी रखें चोट लगने का भय है, अपनी चीजे संभाल कर रखें, नुकसान हो सकता है।
हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु– ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे
कार्यक्षेत्र में रुके हुए काम बनने के योग है, रुके धन की प्राप्ति के योग है, धार्मिक मांगलिक कार्य मे शामिल होंगे, घर परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा, अचानक यात्रा का योग है, प्रेम संबंध में मतभेद हो सकते है, क्रोध पर नियंत्रण रखें।
सूर्यदेव को जल अर्पित करें।
मकर– भो,जा,जी,खी,खू,खो,गा,गी
पुराना वादविवाद सुलझने के योग है, रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे,धन का आगमन होगा,मित्रो का सहयोग मिलेगा, कोई पुराना टूटा हुआ रिश्ता दोबारा जुड़ने के योग है, घर परिवार वातारण सुखद रहेगा, प्रेम संबंध में नई ऊर्जा व मधुरता महसूस होगी।
शनि चालीसा का पाठ करें।
कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा
कार्यक्षेत्र में लाभ होगा, धन का आगमन होगा, आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, खर्च सोच विचार कर करें, व्यर्थ के खर्चो के योग हैं, घर परिवार में सुख शान्ति का वातावरण रहेगा, प्रेम सम्बंध में मतभेद दूर होंगे,स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
मीन– दी,दू,घ,झ,दे,दो,त्र,चा,ची
कार्यक्षेत्र में किसी पर आंख बंद करके विश्वास न करें, आपको धोखा मिल सकता है, आपकी प्रतिष्ठा भी धूमिल हो सकती हैं, खुद आगे बढ़कर काम हाथ में ले लाभ होगा, घर परिवार में सुख शांति रहेगी, प्रेम सम्बंध में गलतफहमी दूर होंगी।
शिवलिंग पर जलाभिषेक करें।