उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सोमवार को यहां के एक स्कूल में तीसरी मंजिल से 15 साल की छात्रा को किसी ने नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना शहर के मॉडर्न मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज की है। 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली यह छात्रा सोमवार सुबह करीब 11 बजे स्कूल की तीसरी मंजिल पर टॉयलेट के लिए गई थी। कुछ देर बाद उसे ग्राउंड फ्लोर पर लहूलुहान के साथ पाया गया। स्कूल प्रशासन के मुताबिक उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।
लड़की के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि किसी ने उसे स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे फेंका है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच चल रही है। लड़की के पिता परमहंस चौहान ने कहा, अस्पताल ले जाने के दौरान मेरे बेटे ने उससे पूछा कि क्या हुआ था तो मेरी बेटी ने बताया कि उसे धक्का दिया गया था। लड़की के परिवार ने यह भी कहा कि इस घटना के बारे में उन्हें स्कूल मैनेजमेंट ने नहीं, बल्कि क्लास के विद्यार्थियों ने जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह 11 बजे की है, जबकि उन्हें 3 बजे इसकी सूचना दी गयी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव मल्होत्रा ने कहा कि हमने घटनास्थल से विस्तृत सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई है। स्कूल से कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला, क्योंकि यहां के सीसीटीवी कैमरे काम ही नहीं कर रहे हैं। 1988 में स्थापित यह स्कूल देवरिया का काफी नामी स्कूल है।
–साक्षी दीक्षित