बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत, प्राइवेट स्कूल नियमों का नहीं कर रहे है पालन

शेखपुरा: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में घोर कमी है तथा लगातार सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए रालोसपा लगातार अभियान चला रही है. हालांकि इस दौरान शिक्षा की बदहाली के लिए वे बिहार सरकार को जिम्मेवार ठहराने से बचते रहे.

पत्रकारों  से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को जिम्मेदार ठहराने से ज्यादा जरुरी फिलहाल शिक्षा व्यवस्था में सुधार है. प्राइवेट स्कूल नियमों को पालन नहीं कर रहे हैं, इसके लिए भी कड़े कानून बनाए जा रहे हैं. रायन इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे छात्र प्रद्युमन हत्याकांड की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. राज्य सरकार की अनुशंसा के बाद इस मामले की जांच अब सीबीआई करेगी .

इससे पहले सूर्यगढ़ा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पटना वापस लौटने के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखपुरा पहुंचे. शहर के तीनमुहानी मोड़ पर  बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मौके पर कुशवाहा ने कहा कि आगामी 15 अक्टूबर को पटना में आयोजित होने वाली शिक्षा सुधार रैली को लेकर बिहार के सभी जिलों में पार्टी द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने शेखपुरा से भी बड़ी संख्या में लोगों से रैली में पहुंचने की अपील की. मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्रनाथ, प्रदेश सचिव रविंद्र कुशवाहा विपिन चौरसिया, प्रेम गुप्ता, गुड्डू कुमार ,राजीव कुमार, चंदन कुमार, रंजीत कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

Advertise with us