अमित शाह ने कल बिहार बीजेपी नेताओं के साथ की बैठक, 2019 में जदयू को लगेगा झटका…

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कल दिल्ली में बिहार बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ बैठक की. जदयू के साथ हुए गठबंधन के बाद अमित शाह के साथ नेताओं की पहली बैठक थी. सूत्रों ने अनुसार अमित शाह ने प्रदेश के नेताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सरकारी योजनाएं अपने लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचें. समझा जाता है कि उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में भाजपा के मंत्री पटना में पार्टी मुख्यालय में सोमवार और मंगलवार को आम लोगों से मिलें.

शाह ने कहा, ‘यह बैठक पार्टी संगठन और सरकार से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित रही, हमने राज्य में पार्टी को और मजबूत करने की आवश्यकता पर भी बल दिया.’ बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व भाजपा प्रमुख मंगल पांडे, नंद किशोर यादव, राज्य से केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे आदि ने भी बैठक में हिस्सा लिया.

बताया जा रहा है कि 2019 चुनाव की तैयारीयों पर भी चर्चा हुआ. कहा जा रहा है कि बीजेपी अगले लोकसभा चुनाव में जदयू से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगी क्योंकि उसे पिछले चुनाव में भारी जीत मिली थी. पहले बिहार में ज्यादा सीटों पर जदयू अपने उम्मीदवार खड़ा करती थी अब अगर बीजेपी 2019 में जदयू से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करती है तो कहीं न कहीं जदयू को एक बड़ा झटका कहा जा सकता है साथ ही विपक्ष भी इसको लेकर मजे लेगी. अब इंतजार कीजिये क्या फैसला होता है.

Advertise with us